Gutka Ad Case: केंद्र तक पहुंची केसर की महक... इन तीन टॉप हीरो को कारण बताओ नोटिस जारी

Gutka Ad Case: तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक है। फिल्म शुरू होने से पहले स्क्रीन पर मुकेश का विज्ञापन अनिवार्य है। लेकिन इसका जमकर प्रचार भी हो रहा है। इस पर केंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कहा कि उसने गुटखा का विज्ञापन करने वाले तीन शीर्ष बॉलीवुड हीरों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। केंद्र ने बताया कि जिन तीन टॉप हीरों को कारण बताओ नोटिस मिला है उनमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन शामिल हैं।
किसने दायर की याचिका
मोतीलाल यादव नाम के एक वकील ने पहले हानिकारक उत्पादों से संबंधित प्रचार गतिविधियों में टॉप अभिनेताओं की भागीदारी पर आपत्ति जताते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया है कि जिन लोगों को भारत सरकार से मानद पुरस्कार मिला है, उनका ऐसे विज्ञापनों में हिस्सा लेना अनुचित है। याचिका पर सुनवाई करने वाली कोर्ट ने केंद्र को याचिकाकर्ता की आपत्तियों पर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया।
केंद्र ने जारी किया नोटिस
हालांकि, याचिकाकर्ता ने एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया और कहा कि सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इस संदर्भ में केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने कोर्ट को जानकारी दी। 22 अक्टूबर को शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
वहीं, एसबी पांडे ने कोर्ट को बताया कि अमिताभ बच्चन पहले ही ऐसे बयानों से बचते रहे हैं। हालांकि, अमिताभ ने कहा कि एक गुटखा कंपनी ने उनका विज्ञापन प्रसारित किया था, इसलिए अमिताभ ने उक्त कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा था। इसके अलावा, पांडे ने अदालत से याचिका खारिज करने के लिए कहा क्योंकि यह मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में है। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने याचिका पर आगे की सुनवाई 9 मई 2024 तक के लिए स्थगित कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS