दिल्ली पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद मामला, कोर्ट कल करेगा सुनवाई

दिल्ली पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद मामला, कोर्ट कल करेगा सुनवाई
X
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर में सर्वे का मामला अब देश की सबसे अदालत पहुंच गया है। मस्जिद कमेटी (Masjid Committee) ने सर्वे के खिलाफ याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कल दोपहर 1 बजे इस पर सुनवाई करेगा।

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर में सर्वे का मामला अब देश की सबसे अदालत पहुंच गया है। मस्जिद कमेटी (Masjid Committee) ने सर्वे के खिलाफ याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कल दोपहर 1 बजे इस पर सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा (PS Narasimha) की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। शीर्ष अदालत ने 13 मई को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण को तत्काल रोकने से इनकार करते हुए मामले को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई थी।

याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के 21 अप्रैल के आदेश की वैधता को चुनौती दी गई थी, जिसने सर्वेक्षण के लिए दीवानी अदालत के आदेश के खिलाफ याचिका खारिज कर दी थी। याचिका में उच्च न्यायालय के 21 अप्रैल के आदेश की वैधता को चुनौती दी गई थी, जिसने सर्वेक्षण के लिए दीवानी अदालत के आदेश के खिलाफ याचिका खारिज कर दी थी।

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का सर्वे का काम सोमवार को पूरा कर लिया गया है। तीसरे दिन हिंदू पक्ष (Hindu side) के वकील ने सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने का दावा किया है, जबकि मुस्लिम पक्ष ( Muslim side) का कहना है कि सर्वे में कोई शिवलिंग नहीं मिला है।

दरअसल, हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि ज्ञानवापी मस्जिद में मौजूद तालाब रूपी कुएं में शिवलिंग मिला है। वही हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा था कि सर्वेक्षण के दौरान कुएं के अंदर शिवलिंग मिला है। विष्णु जैन (Vishnu Jain) ने आगे कहा कि अब वह शिवलिंग की रक्षा के लिए सिविल कोर्ट जा रहे हैं।

Tags

Next Story