Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे शुरू, जानें अब तक क्या-क्या मिला

Gyanvapi Masjid Surve Update: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की तरफ से चल रहे सर्वे का पांचवा दिन है। एएसआई ज्ञानवापी परिसर का अपना वैज्ञानिक सर्वेक्षण शुरू कर चुकी है। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि यह एक वैज्ञानिक सर्वे है और इसमें थोड़ा समय लगेगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि संरचना और वास्तुकला की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि गुंबदों की जांच के दौरान दो सीढ़िया और दो कलश मिले हैं। एसआई की टीम हर बिंदु की जांच कर रही है। वकील ने यह भी कहा कि इस कार्य में सैटेलाइट की भी सहायता ली जा रही है। बीते दिन एसआई की टीम ने तहखाने के साथ ही दीवारों की मशीन को लगाकर जांच की थी। साथ ही, गुबंद की थ्रीडी इमेजिंग और नक्शा बनाया जा रहा है। यहां जानें ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स।
Gyanvapi Masjid Survey Update:
एएसआई ने अब तक क्या-क्या किया
एएसआई के एक अधिकारी को मापने वाले टेप के साथ संरचना के गुंबद की एक खिड़की को मापते देखा गया। इससे पहले, एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर की दीवारों और स्तंभों पर उकेरे गए त्रिशूल, स्वस्तिक, घंटी और फूल जैसे प्रतीक की तस्वीरें और वीडियो लिए थे। एएसआई अधिकारियों ने प्रतीकों की निर्माण शैली को भी दर्ज किया।
हिंदू पक्ष की याचिकाकर्ता ने कहा हम निगरानी कर रहे
हिंदू पक्ष की याचिकाकर्ता रेखा पाठक ने कहा कि एएसआई आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण जारी रखेगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि आज तहखाना' खोला जा सकता है। हम सर्वेक्षण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह सुबह उठना और ड्यूटी पर जाना हमारी दिनचर्या बन गई है। हम ऐसा ही महसूस करते हैं। हमारा काम निगरानी करना है। हमने बातचीत की है और सर्वेक्षण सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा।
#WATCH | Varanasi, UP: As the ASI will continue the scientific survey of the Gyanvapi mosque complex today, Hindu side Petitioner Rekha Pathak says, "...The 'Tahkhana' might be opened today...We are very excited about the survey. It has become our routine to get up in the morning… pic.twitter.com/EzZhKxKt0j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2023
हिंदू पक्ष के वकील ने क्या कहा
हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि एएसआई आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण जारी रखेगी। यह सर्वे आज सुबह 8 बजे शुरू होगा और उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गुंबद का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। तहखाना का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। मलबा हटाए बिना फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी संभव नहीं हो सकती है।
#WATCH | Varanasi, UP: As the ASI will continue the scientific survey of the Gyanvapi mosque complex today, lawyer of the Hindu side, Sudhir Tripathi says, "The survey will start at 8 am today...It seems the survey of the dome hasn't been completed. 'Tahkhana' is also being… pic.twitter.com/gVbBvXuj8G
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2023
ज्ञानवापी परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात
यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को देखते हुए भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही, आरएएफ और पीएसी की कई कंपनियों को तैनात कर दिया गया है। ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS