ज्ञानवापी सर्वे पर बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, पीएम मोदी तोड़े अपनी चुप्पी, 1991 के कानून उल्लंघन का किया जिक्र

ज्ञानवापी सर्वे पर बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, पीएम मोदी तोड़े अपनी चुप्पी, 1991 के कानून उल्लंघन का किया जिक्र
X
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बाबरी छीनी, ज्ञानवापी नहीं छीन पाओगे। पीएम कुछ को बोलें।

उत्तर प्रदेश के काशी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे (Gyanvapi Survey) हो रहा है। इसी बीच अहमदाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बाबरी छीनी, ज्ञानवापी नहीं छीन पाओगे। पीएम कुछ को बोलें।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया और अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया। हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है। दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे।

बातचीत के दौरान आगे कहा कि 1991 के कानून का उल्लंघन हो रहा है। बीजेपी कानून का पालन नहीं कर रही है। पीएम मोदी अपनी चुप्पी तोड़े। ज्ञानवापी मस्जिद में आज तहखाने का सर्वे हुआ। आज सर्वे का पहला दिन है। बाबरी पर कहा कि मैंने वहां नमाज पढ़ी, राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, उस वक्त आपने एक 30 पेज का ऑर्डर जारी कर दिया। बिना मुस्लिम पक्ष सो सुने हुए। आपने कहा कि कोई मस्जिद को हाथ नहीं लगाएगा, लेकिन आपने बाबरी को नुकसान पहुंचाया।

आगे कहा कि सबसे अहम बात है कि किसी ने मस्जिद को नहीं तोड़ा। ऐसा दिखा था कि कोई आसमान से उतर कर आया था क्या। कोई जिंद थे या कोई राक्षस थे जो यू तोड़कर गायब हो गए। एक को भी सजा नहीं हुई। अगर हैदराबाद में हमारी शादी में कोई तलवार लेकर पहुंचे तो अगले दिन पुलिस पहुंच जाती है, कहां है वो... अब आप बोलो क्या करू मैं। मैं छोड़ दू,खामोश हो जाऊ। मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि कोई पार्टी नहीं बोल रही है। पीएम चुप हैं। हम चाहते हैं कि 1991 कानून का पालन हो।

पूजा स्थल अधिनियम 1991 क्या है

अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसे एक से तीन साल की कैद हो सकती है और जुर्माना भरना होगा। चूंकि उस समय अयोध्या का मामला कोर्ट में था, इसलिए इसे इस कानून से बाहर रखा गया था। राम मंदिर आंदोलन के बढ़ते प्रभाव के कारण उस समय अयोध्या के साथ-साथ और भी कई मंदिर-मस्जिद विवाद उत्पन्न होने लगे थे।

Tags

Next Story