हमास नेता खालिद ने केरल में उगला जहर, रैली में लगे हिंदुत्व विरोधी नारे, पिनाराई सरकार बीजेपी के निशाने पर

Ex-Hamas chief addresses rally in Kerala: गाजा में इजराइल और हमास के बीच 22 दिनों से जंग जारी है। जंग के बाद विश्व दो धड़ों में बंट गया है। एक तरफ तो फिलिस्तीन को समर्थन करने वाले लोग हैं। वहीं, दूसरी ओर गाजा में इजरायली कार्रवाई को भी लोग सही बता रहे हैं। कई देशों में इजरायल और फिलिस्तीन के समर्थन में रैलियां और प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच केरल में भी फिलिस्तीन के समर्थन में रैली आयोजित की गई थी। खास बात है कि इस रैली में हमास नेता खालिद भी वर्चुअली शामिल हुआ। इसके बाद जो कुछ हुआ, उससे सियासी पारा चढ़ा है।
केरल के मल्लपुरम फिलिस्तीन के समर्थन में रैली
जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग ने केरल के मल्लपुरम में फिलिस्तीन समर्थित रैली का आयोजन किया था। इसमें हमास के पूर्व प्रमुख खालिद माशेल का वर्चुअली संबोधन हुआ था। मलप्पुरम में रैली में नेता ने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए भयावह हमले को मुसलमानों द्वारा पूजनीय अल-अक्सा मस्जिद के अस्तित्व की रक्षा करने का प्रयास बताया। उसने कहा कि नेतन्याहू के नेतृत्व में अल-अक्सा को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। अल-अक्सा मस्जिद को तबाह करने और मौके पर मंदिर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा था। इस रैली में बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको का नारा दिया गया है।
हमास नेता ने कहा कि सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करें। ताकि, वहां की सच्चाई को दिखाया जा सके। उसने कहा कि सभी मुस्लिम लोगों को एक साथ आने की जरूरत है। खालिद ने आगे कहा कि जब आपके दुश्मन एक साथ आ गए हैं, तो इस्लामी अनुयायियों को भी एक साथ आने की जरूरत है। साथ ही, उसने कहा कि गाजा में आपके भाइयों और बहनो को वित्तीय मदद भी भेजिए।
बीजेपी ने केरल सरकार पर बोला हमला
हमास नेता खालिद मशेल (Khaled Mashel) के संबोधन के बाद बीजेपी केरल सरकार पर निशाना साध रही है। केरल बीजेपी के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद मशेल का वर्चुअली संबोधन काफी चिंता का विषय है। उन्होंने केरल सीएम पिनाराई पर हमला बोलते हुए कहा कि केरल की पुलिस कहां पर चली गई। फिलिस्तीन बचाओ की आड़ में, वे एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके नेताओं को योद्धा के रूप में महिमामंडित कर रहे हैं। यह किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS