Hanuman Chalisa Controversy: जानें कौन हैं फहमीदा हसन, जिन्होंने मांगी पीएम आवास के बाहर नामाज पढ़ने और हनुमान चालीसा पाठ की इजाजत

Hanuman Chalisa Controversy: जानें कौन हैं फहमीदा हसन, जिन्होंने मांगी पीएम आवास के बाहर नामाज पढ़ने और हनुमान चालीसा पाठ की इजाजत
X
देश के पीएम नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ ही नहीं नामाज पढ़ने की इजाजत मांगी गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता फहमीदा हसन (Fahmida Hassan) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

देश में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Controversy) राजधानी दिल्ली में पीएम आवास (PM modi house) तक पहुंच गया है। पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के मातोश्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ और अब देश के पीएम नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ ही नहीं नामाज पढ़ने की इजाजत मांगी गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता फहमीदा हसन (Fahmida Hassan) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

फहमीदा हसन ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहती हैं। साथ ही नमाज भी पढ़ना चाहती हैं। उनकी तरफ से एक चिट्ठी अमित शाह को भेजकर अनुमति और समय की मांग की है। फहमीदा हसन सहित सैकड़ों लोग मुंबई में पीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए तैयार हैं।



हनुमान चालीसा विवाद पर फहमीदा हसन खान ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि मैं फहमीदा हसन खान कांदिवली आपसे अनुरोध करती हूं कि आप मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रंथ और नोविनो को पढ़ने की अनुमति दी जाए। आगे लिखा कि आप मुझे दिन और समय भी बताएं।

कौन हैं फहमीदा हसन खान

बता दें कि पीएम मोदी के आवास के बाहर नमाज और हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत मांगने वाली महिला फहमीदा हसन खान हैं। जो वर्तमान में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल एनसीपी के मुंबई-उत्तर के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के लेटर हेड पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है।

Tags

Next Story