Hanuman Chalisa Row: आखिर क्यों वापस लिया नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा पाठ करने का फैसला, संजय राउत की धमकी

Hanuman Chalisa Row: आखिर क्यों वापस लिया नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा पाठ करने का फैसला, संजय राउत की धमकी
X
सांसद पत्नी नवनीत राणा (Navneet Rana) ने ऐलान किया कि वह अब मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेंगी।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के पाठ को लेकर मचे सियासी बयानबाजी के बीच बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा (Navneet Rana) ने ऐलान किया कि वह अब मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेंगी। पहले कहा था कि वह सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी लेकिन इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हंगामे के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर कोई मातोश्री आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा, तो क्या शिवसेना चुप रहेगी। यदि आप हमारे घर पहुंचते हैं तो हमें उस भाषा में जवाब देंगे। आप लोग महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और सांसद पत्नी नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को सीएम आवास के बाहर तैनात किया गया। इसी ऐलान के बाद शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता राणे परिवार के आवास के बाहर जमकर विरोध करने लगे। इतना ही नहीं कई कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर गेट के अंदर घुस गए।

सांसद नवनीत राणा ने इस हमले केबाद कहा कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट रूप से पूरा हो गया है। हम मातोश्री नहीं पहुंच पाए। लेकिन हम जिस हनुमान चालीसा को करने वाले थे। वहां मातोश्री के सामने कई भक्त हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। हमारी आवाज वहां पहुंच गई। सीएम ने हमारे घर पर अपने गुंडे भेजे। महाराष्ट्र में गुंडागर्दी करने का काम किया जा रहा है। सीएम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Tags

Next Story