Happy Father's Day Status 2019: इन फादर्स डे स्टेटस को व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर दें पिता दिवस की शुभकामनाएं

Happy Fathers Day Status 2019: इन फादर्स डे स्टेटस को व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर दें पिता दिवस की शुभकामनाएं
X
Happy Father's Day 2019 / Happy Fathers Day Status 2019 हैप्पी फादर्स डे स्टेटस 2019 : फादर्स डे 2019 (Fathers Day 2019) पूरी दुनिया में 16 जून को मनाया जाएगा।

Happy Father's Day 2019 / Happy Fathers Day Status 2019 हैप्पी फादर्स डे स्टेटस 2019 : फादर्स डे 2019 (Fathers Day 2019) पूरी दुनिया में 16 जून को मनाया जाएगा। यह दिन पिता को समर्पित है। इस दिन लोग अपने पिता को खुश करने के लिए गिफ्ट देते हैं और उन्ही खिदमत करने का संकल्प भी लेते हैं। फादर्स डे 2019 (Father's Day 2019) के मौके पर लोग सर्च इंजन गूगल (Google) पर फादर्स डे स्टे्टस (Fathers Day Status 2019), फादर्स डे इमेज (Fathers Day Image), और फादर्स डे कोट्स (Fathers Day Quotes) सर्च कर रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए फादर्स डे स्टेटस (Fathers Day Status) लेकर आएं हैं। इन्हें आप सोशल मीडिया टूल के जरिए शेयर करके फादर्स डे (Fathers Day) की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Fathers Day Status 2019

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

फ़ादर्स डे मुबारक हो !


Fathers Day Status 2019

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है

छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है

मार डालती ये दुनिया कब की हमे

लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है..


Fathers Day Status 2019

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे

मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के

दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे..

आप सभी को फादर्स डे मुबारक


Fathers Day Status 2019

खुशियों से भरा हर पल होता हैं

जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं

मिलती हैं कामयाबी उन को

जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं..

हैप्पी फादर्स डे


Fathers Day Status 2019

प्यारे पापा सच्चे पापा

बच्चो के संग बच्चे पापा

करते है पूरी हर इच्छा

मेरे सबसे अच्छे पापा..

हैप्पी फादर्स डे


Fathers Day Status 2019

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं

तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं

ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं

पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं..

आप सभी को फादर्स डे की मुबारकबाद


Fathers Day Status 2019

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको

आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको

लिए गोद में झुलाया हमको

जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको..

हैप्पी फादर्स डे


Fathers Day Status 2019

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है

उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी

क्यों की खुदा भी वो है

और तक़दीर भी वो है ..

हैप्पी फादर्स डे


Fathers Day Status 2019

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं

मुझे फिर राह दिखाना

आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी

नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला..


Fathers Day Status 2019

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए

जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है

पिता सदा हमारा ध्यान रखते है

और निस्वार्थ प्यार करते हैं..

हैप्पी फादर्स डे



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story