Happy Friendship Day Shayari : हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी से दोस्तों को दें मित्रता दिवस की शुभकामनाएं

Happy Friendship Day Shayari : हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी से दोस्तों को दें मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
X
Happy Friendship Day Shayari (हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी) फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) में 4 अगस्त को मनाया जाएगा, ऐसे में लोग हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी, हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट्स, हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी इमेज और हैप्पी फ्रेंडशिप डे के संदेश सर्च कर रहे हैं।

Friendship Day Shayari (फ्रेंडशिप डे शायरी ) चार अगस्त 2019 (4 August 2019) को फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) मनाया जाएगा। यह दिन दोस्तों के लिए समर्पित है। इस दिन एक दूसरे को दोस्त मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। हम हमेशा अपने जीवन में एक ऐसा दोस्त चाहते हैं जो हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारे साथ रहे। वैसे को सच्चे दोस्त को मिलना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अगर आपके पास एक सच्चा दोस्त हैं तो आप बहुत ही खुदकिस्मत हैं। दोस्तों दोस्त भगवान का दिया हुआ बहुत ही कीमती उपहार है। फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों को मैसेज (Message), ग्रीटिंग (Greeting), शायरी (Shayari), फेसबुक पोस्ट (Facebook Post), वॉट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status) और तस्वीरें आदि भेजकर एक दूसरे को विश करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए फ्रैंडशिप डे शायरी (Friendship Day Shayari) लेकर आएं हैं, जिनसे आप अपने दोस्तों को शेयर कर फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Friendship Day Shayari / Friendship Day Shayari / Happy Friendship Day 2019 / Happy Friendship Day Wishes

ए सुदामा

मुझे भी सिखा दें

कोई हुनर तेरे जैसा,

मुझे भी मिल जायेगा

फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।


Happy Friendship Day Shayari 2019 / Friendship Day Shayari 2019/ Happy Friendship Day Wishes 2019 / Friendship Day Quates 2019

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,

चाहे लाख दूरी होने पर

लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं

एक मुराद पूरी ना होने पर


Happy Friendship Day 2019 Shayari / Friendship Day 2019 Shayari / Happy Friendship Day Wishes 2019 / Happy Friendship Day Quates 2019

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं

सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है

दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को

मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है


happy friendship day shayari / happy friendship day photos / happy friendship day card / happy friendship day status

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त

क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,

न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,

फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त


happy friendship day all images / happy friendship day about / happy friendship day advance quotes

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,

किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,

दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,

किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है


friendship day pic / friendship day 2020 / friendship day card / friendship day song / friendship day status

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये

जीवन के वो हसीं पल मिल जाये

चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे

शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ


Friendship Day / Friendship Day Shayari, Friendship Day 2019 / Friendship Day Quates

इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहान है,

इश्क़ मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है।

इश्क़ पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी पूरी ज़िंदगी,

पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।


दोस्ती से बड़ी चाहत क्या होगी,

दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,

जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,

उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी।


चाँद की हद एक रात तक है,

सूरज की हद सिर्फ दिन तक है,

हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,

क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है


अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,

ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story