Happy Independence Day 2019 Shayari Wishes Quotes SMS Wallpaper Poster : इंडिपेंडेंस डे शायरी-कोट्स से दे स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं

Independence Day Shayari (स्वतंत्रता दिवस शायरी) : देश में आज बड़े धूम धाम से सभी धर्म के लोग 73वां स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) मना रहे हैं। इसके लिए पिछले कुछ समय से तैयारियां चल रही थी। भारत (India) में हर साल 15 अगस्त (15 August) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाता है क्योंकि 15 अगस्त 1947 (15 August 1947) को भारत (India) को ब्रिटिश शासन (British Rule) से आजादी (Independence) मिली थी। इस दिन प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर तिंरगा फहराते हैं और भाषण देते हैं। इस अवसर पर हरिभूमि (Haribhoomi) आपके लिए कुछ चुनिंदा स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Day Shayari) लेकर आया है। जिन्हें आप आप व्हाट्सएप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) के जरिए अपने दोस्तों को शेयर कर स्वतंत्रता दिवस 2019 (Independence Day 2019) की शुभकामनाएं (Best Wishes) दे सकते हैं।
Independence Day Shayari 2019, Independence Day Shayari, Independence Day Shayari, Independence Day 2019
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..
Independence Day Today, Today Independence Day, Prime Minister Narendra Modi
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
Delhi, Red Fort, Happy Independence Day 2019
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो..
Happy Independence Day, Independence Day, Independence Day 2019
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर।
Happy Independence Day, Happy Independence Day 2019
कुछ हाथ से मेरे निकल गया,
वो पलक झपक के छिप गया,
फिर लाश बिछ गयी लाखों की,
सब पलक झपक के बदल गया।
जब रिश्ते राख में बदल गए,
इंसानियत का दिल दहल गया,
मैं पूछ पूछ के हार गया,
क्यूँ मेरा भारत बदल गया?
Independence Day Shayari, Happy Independence Day Shayari
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है,
कि चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है,
मैं अमन पसंद हूँ,
मेरे शहर में दंगा रहने दो,
लाल और हरे में मत बांटो,
मेरी छत पर तिरंगा रहने दो।
Independence Day Quotes, Independence Day Wishes
खुशनसीव हैं वो जो
वतन पे मिट जाते हैं,
मर कर भी वो लोग
अमर हो जाते हैं,
करता हूँ तुम्हे सलाम
ऐ वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर सांस में बसना
तिरंगे का नसीव है।
जय हिन्द…!
Independence Day Massage, 15 August, 15 August 2019
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
Swatantrata Diwas 2019, 15 August Shayari
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
15 August 2019 Shayari, Swatantrata Diwas 2019 Shayari
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछ्ल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।
नोट : यह सभी शायरी विभिन्न वेबसाइट से ली गई है... हैप्पी इंडिपेंडेंस डे....
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Independence Day
- Independence Day 2019
- Happy Independence Day
- Happy Independence Day 2019
- Independence Day Shayari
- Happy Independence Day Shayari
- Independence Day Quotes
- Independence Day Wishes
- Independence Day Massage
- 15 August
- 15 August 2019
- Swatantrata Diwas 2019
- 15 August Shayari
- 15 August 2019 Shayari
- Swatantrata Diwas 2019 Shayari
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS