Happy Makar Sankranti 2021 : मकर संक्रांति की शायरी, शुभकामना और व्हाट्सअप संदेश

Happy Makar Sankranti 2021: 14 जनवरी 2021 को मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) का पर्व है, ऐसे में लोग अपने सगे-संबंधियों और प्रियजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं संदेश (Happy Makar Sankranti Wishes Massage) भेज रहे हैं। गूगल पर भी मकर संक्रांति तेजी से ट्रेंड (Makar Sankranti Google Trend) कर रहा है, लोग मकर संक्रांति की फोटो (Happy Makar Sankranti Images) भी सर्च कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिजनों और दोस्तों को मकर संक्रांति की बधाई (Happy Makar Sankranti Wishes) देना चाहते हैं तो हरिभूमि आपके लिए लाया है मकर संक्रांति के शुभकामना संदेश (Happy Makar Sankranti Wishes Message), मकर संक्रांति की शायरी (Makar Sankranti Shayari), मकर संक्रांति के व्हाट्सअप स्टेटस (Makar Sankranti Whatsapp Status), मकर संक्रांति की एचडी फोटो (Makar Sankranti HD Photo), मकर संक्रांति के वॉलपेपर्स (Makar Sankranti Wallpapers) और मकर संक्रांति के ग्रीटिंग्स (Makar Sankranti Greetings) जिन्हें आप अपने सगे-संबंधियों और प्रियजनों को भेज सकते हैं।
1. उड़े पतंग आस की प्रेम और विश्वास की
मकर संक्रांति को आपके, जीवन में,
एंट्री हो किसी खास की।
Happy Makar Sankranti
2. नीली पीली रंग बिरंगी पतंग उड़ी आकाश में,
सतरंगी नील गगन हुआ चेहेरे खिले प्रकाश में।
Happy Makar Sankranti
3. होठों पे मुस्कान औँर आपका साथ हो,
हर त्योहार हमारे लिए फिर खास हो।
उड़े पतंग हवा में और आप खिलखिलाती हो,
ऐसी इस साल की हमारी मकर संक्रांति हो।।
Happy Makar Sankranti
4. गुड़ में तिल गए जैसे मिल
तन में मस्ती खिल गए दिल
चैन अमन और रहे शांति
हो मुबारक मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti
5. काट न सके कोई पतंग आपकी
टूटे न कभी डोर विश्वास की
छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाई आसमान की।
Happy Makar Sankranti
6. त्योहार नहीं होता अपना पराया
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
Happy Makar Sankranti
7. गुल को गुलशन मुबारक हो
चांद को चांदनी मुबारक हो
शायर का शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आपको
मकर संक्रांति मुबारक हो।
Happy Makar Sankranti
8. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti
9. यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!
Happy Makar Sankranti
10. पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों से सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
Happy Makar Sankranti
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS