Happy New Year 2021: पूरी दुनिया में हुई नए साल की शुरुआत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Happy New Year 2021: पूरी दुनिया में हुई नए साल की शुरुआत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
X
Happy New Year 2021: आज एक जनवरी 2021 को पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।

Happy New Year 2021: आज एक जनवरी 2021 को पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि "नए साल के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले हमारे सभी साथी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस महामारी में डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फार्मासिस्ट और अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। बीते दिन वोगुजरात में एम्स राजकोट के शिलान्यास समारोह में थे। उन्होंने कहा कि 'दावई नहीं तो ढेलै न। और अब मैं कहता हूं कि दवई भी और कड़ाई है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा किनव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है।

उन्होंने आगे लिखआ कि आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा कि 'आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह वर्ष अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि ला सकता है। आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो सकती है।






Tags

Next Story