Happy New Year 2021 Wishes: नए साल की Advance में इस तरह दें अपनों को शुभकामनाएं

Happy New Year 2021 Wishes: नए साल की Advance में इस तरह दें अपनों को शुभकामनाएं
X
Happy New Year 2021 Wishes: नया साल 2021 अब बस आने ही वाला है। 31 दिसम्बर के दिन हम सभी सोशल मीडिया पर दोस्तों, रिश्तेदारों और हमसे जुड़े हुए सभी खास लोगों को बधाई देंगे

Happy New Year 2021 Wishes: नया साल 2021 अब बस आने ही वाला है। 31 दिसम्बर के दिन हम सभी सोशल मीडिया पर दोस्तों, रिश्तेदारों और हमसे जुड़े हुए सभी खास लोगों को बधाई देंगे, लेकिन अगर आप किसी को एडवांस में नए साल की बधाई देने की चाह रख रहे हो तो हम आपके लिए 'एडवांस हैप्पी न्यू ईयर विश, स्टेटस' (Advance Happy New Year Wishes) लेकर आये हैं।

हैप्पी न्यू ईयर विशेस इन एडवांस (Happy new year Wishes in advance)


1.आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ!

अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ।

कोई मुझसे पहले न बोल दे!

इसलिए सोचा क्यों न आज ही।

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दू! Happy New Year 2021

हैप्पी न्यू ईयर विशेस इन एडवांस (Happy new year Wishes in advance)


2. चलिए आज भुला दें वो खट्टा सा बीता हुआ कल!

दिल में बसा लेते हैं कोई खुशनुमा आने वाला कल।

हम तो दिल से कर रहे हैं यही कामना!

आपके लिए हर पल खुशिया लाए।

ये जल्द ही आने वाला कल! नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं नववर्ष से पहले ही।

हैप्पी न्यू ईयर विशेस इन एडवांस (Happy new year Wishes in advance)


3. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है!

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है।

मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में!

यह पैगाम भेजा हैं। नए साल की एडवांस में शुभकामनाये।

हैप्पी न्यू ईयर विशेस इन एडवांस (Happy new year Wishes in advance)


4. उदास लम्हों की कभी याद न रखना!

मुश्किलों में भी वजूद संभल के रखना।

किसी की जीवन की ख़ुशी है ये आप!

बस यही सोचे के हमेशा अपना ख्याल रखना।

नए साल 2021 की हार्दिक शुभकामनाये!

हैप्पी न्यू ईयर विशेस इन एडवांस (Happy new year Wishes in advance)


5. शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते!

बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते।

हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए!

एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते। नववर्ष की हार्दिक बधाई हो।

Tags

Next Story