Happy New Year 2021: इस साल की इन 5 सुपरहिट शायरियों से दें 'नए साल की हार्दिक शुभकामनायें'

Happy New Year 2021: इस साल की इन 5 सुपरहिट शायरियों से दें नए साल की हार्दिक शुभकामनायें
X
Happy New Year 2021: अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक एक जनवरी से नव वर्ष आगाज हो जाता है। इस दिन पर लोग एक-दूसरों को नये साल की बधाइयां और शुभकामनायें देते हैं। जिसके लिये लोग शायरियों का भी सहारा लेते हैं। उसकी के लिये हम आपके लिये लेकर आयें हैँ 'नये साल की बधाइयां देने के लिये पांच सुपर शारियां'।

Happy New Year 2021: वैसे तो विश्व भर में नव वर्ष अलग-अलग दिन मनाया जाता है। वहीं भारत में भी भिन्न-भिन्न जगहों पर नव वर्ष का आगाज भिन्न-भिन्न समय पर ही होता है। पर अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक एक जनवरी से नए साल का आगाज हो जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 31 दिसंबर को साल का अंतिम दिन होता है। जिसके बाद 1 जनवरी से नए अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष की शुरुआत होती है। इस वजह से इस दिन को दुनिया भर में नये वर्ष का आगाज होने के उपलक्ष्य में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। लोगों द्वारा नई उम्मीदों, नए सपनों, नए लक्ष्य और नए आईडियाज के साथ नये साल का स्वागत किया जाता है। इस दिन लोग अपने करीबियों को उपहार भी भेंट करते हैं। साथ ही वे एक दूसरे को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें और बधाइयां भी देते हैँ। जिसके लिये लोग शायरियों का भी सहारा लेते हैं। इसलिये हम आपके बीच लेकर आये हैं नये साल की शुभकामनायें देने के लिये पांच सबसे अच्छी शायरियां।

इस शायरियों के माध्यम से अपने करीबियों को दें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें-

1. 'चांद को चांदनी मुबारक हो, फूलों को खुशबू मुबारक हो,

हमारी ओर से आप सभी को नया वर्ष मुबारक हो।'

2. 'किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक,

मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक।'

3. 'हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा, पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा।'

- नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. 'बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हंस कर गले लगाए, करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका के, इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।'

- नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. 'दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले और आप को सबसे से पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।'






Tags

Next Story