Happy Raksha Bandhan Shayari : बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए टॉप 10 रक्षाबंधन शायरी

Happy Raksha Bandhan Shayari : बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए टॉप 10 रक्षाबंधन शायरी
X
रक्षाबंधन शायरी गूगल ट्रेंड में टॉप पर चल रहा है, रक्षाबंधन 2019 में 15 अगस्त 2019 को है, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन है, ऐसे में लोग गूगल पर रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, हैप्पी रक्षाबंधन कोट्स, हैप्पी रक्षाबंधन फोटो, हैप्पी रक्षाबंधन वीडियो और हैप्पी रक्षाबंधन शायरी जमकर सर्च कर रहे हैं, अगर आप भी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनयें देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं टॉप 10 रक्षाबंधन शायरी...

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देने लिए लोग गूगल पर रक्षाबंधन शायरी, रक्षाबंधन फोटो, रक्षाबंधन इमेज, रक्षाबंधन स्पेशल गीत, रक्षाबंधन कब है 2019, रक्षाबंधन का गाना, रक्षाबंधन सॉन्ग, रक्षाबंधन के गाना वीडियो में, रक्षाबंधन के गाने, रक्षाबंधन पर निबंध, रक्षाबंधन की शुभकामनाएं सन्देश, रक्षाबंधन वॉलपेपर, हैप्पी रक्षाबंधन, हैप्पी रक्षाबंधन वीडियो और हैप्पी रक्षाबंधन कोट्स सर्च कर रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी अपनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं टॉप 10 रक्षाबंधन की शायरी, कोट्स, विशेज, फोटो और वॉलपेपर जिन्हें आप अपने व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर और एनी सोशल प्लेटफोर्म पर शेयर कर सकते हैं...

Raksha Bandhan Shayari | Happy Raksha Bandhan 2019 | रक्षाबंधन शायरी | हैप्पी रक्षाबंधन 2019

1

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!


2 Raksha Bandhan 2019 Shayari | Happy Raksha Bandhan 2019 | रक्षाबंधन शायरी | हैप्पी रक्षाबंधन 2019 | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

याद है हमें वो हमारा बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई बहन का प्यार,

और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,

रक्षा बंधन का त्यौहार।


3 Raksha Bandhan 2019 Quptes | Happy Raksha Bandhan 2019 Quotes Images | रक्षाबंधन कोट्स | हैप्पी रक्षाबंधन 2019 | रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,

खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,

पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने क लिए

तुम मुझे कुछ तो कमिशन दो..


4 Happy Raksha Bandhan 2019 Images | Happy Raksha Bandhan Images | रक्षाबंधन शायरी | हैप्पी रक्षाबंधन 2019 | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

आज का दिन बहुत ख़ास है

बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है

तेरे सुकून की खातिर ओ बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे पास है


5 Raksha Bandhan Shayari 2019 | Happy Raksha Bandhan 2019 Hindi Shayari | रक्षाबंधन शायरी | हैप्पी रक्षाबंधन 2019 | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

चंदन की लकड़ी फूलों का हार

अगस्त का महीना सावन की फुहार

भैया की कलाई बहन का प्यार


6

बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता

अगर वो दूर भी जाए तो ग़म नहीं होता


7

आपके लिये मेरा यह दिल…

यही दुआ करता है की…

कामयाबी आपके कदम चूमें…

और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…


8

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार,

रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार

नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन,

सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार!


9

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन

माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन

प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी

देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन!


10

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न,

क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये,

प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता,

बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये!


नोट : यह सभी शायरी विभिन्न वेबसाइट से ली गई है... आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story