Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस के मौके पर इन आसान स्टेप्स के साथ स्पीच करें तैयार

Republic Day 2022: हमारे देश में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। इस साल हम अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मनाने जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के इतिहास (Republic Day History) के बारे में बात करें तो 26 जनवरी को हमारे देश का संविधान (Constitution Of India) लागू किया गया था। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में पहला गणतंत्र दिवस (First Republic Day Of India) मनाया गया। उस दिन हमारे देश के तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद (Rajendra Prasad) ने तिरंगा फहराया था।
साल 2022 में गणतंत्र दिवस की सेलिब्रेशन 23 जनवरी से शुरू हो गईं हैं और ये 30 जनवरी तक लगातार चलती रहेंगी। पहले ये सेलिब्रेशन 25 जनवरी से शुरू की जाती थी, लेकिन इस साल इसे हमारे महान लीडर सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती 23 जनवरी से शुरू करने का फैसला लिया गया। इस सेलिब्रेशन में परेड और झांकिया भी शामिल होती है। इस दिन राष्ट्रपति भवन के सामने राजपथ से परेड शुरु होकर इंडिया गेट तक जाती है। हर साल स्कूलों में इस दिन को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन के लिए बच्चे कई तरह की स्पीच तैयार करते हैं, कोई गणतंत्र दिवस पर स्पीच सुनाता है तो कोई हमारे महान लीडर्स पर। इस दिन स्पीच को लेकर के प्रतियोगिताएं भी होती हैं, तो चलिए हम आपको स्पीच या भाषण लिखने के आसान स्टेप्स बताते हैं, जो आपके और आपके बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
- अपनी स्पीच तैयार करने के लिए सबसे पहले एक अच्छा सा टॉपिक चुनें।
- इसके बाद आप इस विषय के बारे में पर्याप्त जानकारी इकट्ठा कर लें, चाहें तो आप इसके लिए पॉइन्ट्स भी बना सकते हैं।
- जब भी भाषण लिखने बैठें हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि आपकी स्पीच छोटी और आसान शब्दों में हो ताकि ये हर किसी को समझ आ जाए।
- स्पीच के पहले पैराग्राफ में आज के बारे में बताए और दूसरे में पैरा में इतिहास को बताएं, इसके बाद तीसरे पैरा में भविष्य से इसे जोड़ते हुए समाप्त करें।
- ध्यान रहें कि आपकी पूरी स्पीच में जुड़ाव होना चाहिए और एक बात दूसरी बात से मेल खाती हो।
- कई बार हमें स्पीच तैयार करवा कर बच्चों को याद करानी होती है, ऐसे में आप पॉइन्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जितनी आपकी भाषा सरल होगी उतनी आसानी से बच्चा इसे याद कर पाएगा इसलिए स्पीच लिखते टाइम सरल भाषा का प्रयोग करें।
- अंत में इस स्पीच को बार- बार बोलकर प्रैक्टिस भी करते या करवाते रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS