PM मोदी ने हापुड़ हादसे पर जताया दुख, केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे में अब तक 9 की मौत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं तो वहीं पीएम मोदी ने इस घटना पर सीएम योगी के साथ दुख जताया है। फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची।
पीएम नरेंद्र मोदी ने हापुड़ केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे पर दुख जताया और पीएमओ कार्यालय की ओर से लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। इसमें जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार घायलों के इलाज और हर संभव मदद दी जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ इस हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य किया। तेज गति से। घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई फैक्ट्रियों की छतें ही गई और उड़ भी गईं। पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर काम शुरू कर दिया। घटना स्थल पर मोदी लोगों को बचाया भी गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS