Hapur Acid Attack : घर में घुसकर युवती पर फेंका तेजाब, गांव में पुलिस बल तैनात

Hapur Acid Attack : घर में घुसकर युवती पर फेंका तेजाब,  गांव में पुलिस बल तैनात
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवक दूसरे समुदाय का है, जिस कारण गांव में तनाव बना है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। युवती को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हापुड़ (Hapur) के फरीदपुर गांव में एक युवक ने घर में घुसकर युवती पर तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जब तक आते, तब तक आरोपी फरार हो गया। गंभीर रूप से झुलसी युवती को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आरोपी एक अन्य समुदाय से है, जिस कारण गांव में तनाव बना है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव सिंभावली के अंतर्गत आने वाले फरीदपुर गांव की यह युवती घर के आंगन में बर्तन साफ कर रही थी। इसी दौरान एक युवक दीवार फांदकर भीतर घुसा और उस पर तेजाब फेंक दिया। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जब बाहर आए तो देखा कि युवक दीवार फांदकर फरार हो रहा है। परिजन आरोपी को पकड़ने के लिए उसके पीछे भी दौड़े, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

Also Read :-यूपी में अब चार साल की मासूम से दरिंदगी, हापुड़ की बच्ची मेरठ में लहुलूहान मिली

पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही तुरंत युवती को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे यहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। आरोपी दूसरे संप्रदाय का बताया गया है, लिहाजा गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बेखौफ हैं अपराधी

यूपी में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। आए दिन बच्चियों और महिलाओं से रेप और मर्डर जैसे अपराध सामने आ रहे हैं। अभी करीब चार दिन पहले इसी सिंभावली थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई थी। आरोपियों ने बहन के साथ घर लौट रही चार साल की बच्ची का अपहरण किया और एक खेत में ले जाकर उससे बर्बरता की। जिस जगह वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, वहां एक व्यक्ति बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचा तो आरोपी फरार हो गए थे। अगर यह व्यक्ति न पहुंचता तो आरोपी बच्ची की जान भी ले सकते थे।

Also Read :- बागपत में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या! एक्ट्रेस नगमा बोलीं- योगी जी...

दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में एक खेत से सात साल की बच्ची का खून से लथपथ शव मिला। परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनकी बच्ची से दुष्कर्म के बाद चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना पर फिल्म एक्ट्रेस नगमा ने भी ट्वीट कर महिला अपराधों के खिलाफ आवाज उठाते हुए सीएम योगी से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की थी।

Tags

Next Story