India-Canada Row: कनाडा ने भारत से अपने राजनयिकों की संख्या घटाई, सभी को सिंगापुर भेजा

India-Canada Row: कनाडा ने भारत से अपने राजनयिकों की संख्या घटाई, सभी को सिंगापुर भेजा
X
India-Canada Row: भारत के सख्त रूख के बाद कनाडा ने अपने राजनयिकों की संख्या में कमी कर दी है। इन सभी को कुआलालंपुर या सिंगापुर भेज दिया गया है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रू़डो (Justin Trudeau) ने भारत पर खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani Terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत सरकार ने कनाडा से दर्जनों राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा था और 10 अक्टूबर की समय सीमा तय की थी। इसी बीच, ओटावा ने अपने ज्यादातर राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुला लिया है।

कनाडा ने अपने राजनयिकों को भारत से निकाला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर राजनयिक विवाद के बीच नई दिल्ली में तैनात राजनयिकों को या तो कुआलालंपुर या सिंगापुर में ट्रांसफर कर दिया गया है। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने कनाडा से समानता लाने के लिए राजनयिक कर्मचारियों को कम करने के लिए कहा है। बागची ने कहा कि भारत में बहुत अधिक राजनयिक उपस्थिति और हमारे आंतरिक मामलों में उनके निरंतर हस्तक्षेप को देखते हुए, हमने अपनी संबंधित राजनयिक उपस्थिति में समानता की मांग की थी। हालांकि, अभी तक कितने राजनयिकों भारत से गए हैं, इसकी संख्या साफ नहीं हो पाई है। इस पर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

ट्रूडो ने लगया था आरोप

हाल ही में ट्रूडो द्वारा 19 सितंबर को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का आरोप लगाने के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंध में खटास पैदा हो गई है। निज्जर एक कनाडाई नागरिक था और जून में दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत ने आरोपों को झूठा बताकर खारिज कर दिया था। वहीं, इस मामले पर ओटावा के एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।

Tags

Next Story