Ashwini Vaishnaw के इस्तीफे की मांग पर भड़के Hardeep Singh Puri, विपक्षी एकता पर कसा तंज

Ashwini Vaishnaw के इस्तीफे की मांग पर भड़के Hardeep Singh Puri, विपक्षी एकता पर कसा तंज
X
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh) ने ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम खुद चाहते हैं कि देश में मजबूत विपक्ष हो, लेकिन विपक्ष में आधे से अधिक तो ऐसे नेता हैं, जिन्हें खुद नेतृत्व की जरुरत है। पढ़ें उनका पूरा बयान...

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh) ने ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया, वहां पीएम के अलावा 3 केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे, स्थिति पर सरकार की नजर है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सिर्फ 51 घंटे के भीतर ही रेल लाइनें बहाल कर दी गई हैं। बता दें कि ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर हरदीप सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम खुद चाहते हैं कि देश में जिम्मेदार विपक्ष हो, लेकिन यह तो अलग तरह की विपक्षी एकता (Opposition Unity) है। इनमें आधे विपक्षी नेता तो ऐसे हैं, जिन्हें खुद नेतृत्व की जरूरत है। वहीं, आधे विपक्ष तो ऐसे हैं, जो एक दूसरे के ही खिलाफ हैं।

हरदीप सिंह ने मुंबई हमले का दिया उदाहरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरदीप सिंह ने 26-11 को हुए मुंबई हमले (Mumbai Attacks) का उदाहरण देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद मुंबई पहुंचने में एनएसजी (NSG) को करीब 10 घंटे से ज्यादा का समय लग गया था। अभी आप देख सकते हैं कि ओडिशा रेल हादसे के बाद सबसे पहले पीएम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया, वहां तीन केंद्रीय मंत्री भी थे। इतनी तेज गति से रेस्क्यू की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सिर्फ 51 घंटे में रेल लाइनें बहाल कर दी गई है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि ओडिशा में बीते शुक्रवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया था। यह हादसा ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में हुआ। इस हादसे की चपेट में कुल 3 ट्रेनें आई थी, जिनमें कि दो एक्सप्रेस ट्रेनें थी, जबकि एक मालगाड़ी थी। इस हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है, उनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, ऐसे में मृतकों की संख्या में वृद्धि भी हो सकती है। इस हादसे को लेकर ही विपक्ष लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। विपक्ष की इस मांग पर आज यानी सोमवार को हरदीप सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें...Odisha Train Accident: रेलवे ट्रैक पर फिर दौड़ीं ट्रेनेंं, अब तक गुजरीं ये बड़ी एक्सप्रेस

Tags

Next Story