हार्दिक पटेल ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर साधा निशाना, भाजपा के कार्य की तारीफ की

हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस (Congress) पर कड़ा प्रहार किया है। हार्दिक पटेल ने कहा है कि पाटीदार नेताओं और खोडलधाम ट्रस्ट (Khodaldham Trust) के अध्यक्ष नरेश पटेल (Naresh Patel) का कांग्रेस द्वारा अपमान किया जा रहा है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिलने के एक दिन बाद अब हार्दिक चुनाव लड़ सकते हैं। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि वह इस बार चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी की खुलकर आलोचना की है और अच्छा काम करने के लिए बीजेपी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष होने के बावजूद महत्वपूर्ण फैसले लेते समय उन पर न तो विचार किया गया और न ही पूछा गया।
हार्दिक पटेल ने कहा, पाटीदार ने 2017 के चुनावों में कांग्रेस को अच्छी संख्या में जीतने में मदद की। अब कांग्रेस उन्हीं पाटीदारों और खोदलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल का अपमान कर रही है। पिछले दो वर्षों में हमने नरेश पटेल के राजनीति में शामिल होने के बारे में बहुत कुछ सुना है।
क्यों पार्टी निर्णय लेने में इतना समय ले रही है? कांग्रेस नरेश पटेल और पाटीदारों का अपमान क्यों कर रही है? क्या यह निर्णय लेना इतना मुश्किल है? हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि वह इस बार चुनाव लड़ेंगे और वह लोगों के लिए बहुत काम करना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS