Haribhoomi Bulletin: माइक पोम्पियो ट्रंप की हार मानने को तैयार नहीं, रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस-आरजेडी पर पलटवार, पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

Haribhoomi Bulletin: माइक पोम्पियो ट्रंप की हार मानने को तैयार नहीं, रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस-आरजेडी पर पलटवार, पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
X
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमने लगी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 44,281 नये केस सामने आये हैं। जबकि एक दिन में 512 मरीजों की मौत हुई है।

Haribhoomi Bulletins: हरिभूमि (Haribhoomi.Com) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। बिहार में एनडीए की जीत से नेता व कार्यकर्ता में फिर से सत्ता में वापसी को लेकर खुश हैं। तो वहीं कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार किया है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 86,36,012 हो गई है। वहीं एक दिन में 512 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1 लाख 27 हजार 571 हो गई है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो डोनाल्ड ट्रंप की हार मानने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जो बाइडेन की जीत को मानने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार को महागठबंधन से जुड़ने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश जी बीजेपी-संघ का साथ छोड़कर तेजस्वी को आशीर्वाद दें।

देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5 लाख से कम हुई

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमने लगी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 44,281 नये केस सामने आये हैं। जबकि एक दिन में 512 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 86,36,012 हो गई है। वहीं एक दिन में 512 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1 लाख 27 हजार 571 हो गई है। अच्छी खबर ये है कि करीब 4 महीने बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से 5 लाख से कम हो गई है। ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4,94,657 है। जिनका इलाज जारी है। आपको बताते चले कि इस खतरनाक वायरस से ठीक होने वाले मरीजों संख्या 80,13,784 हो गई है।

प्रकाश जावड़ेकर बोले बिहार में बाहर आई, एनडीए ने कमाल किया

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार किया है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार कहा है कि बिहार में बाहर आई, एनडीए ने कमाल किया। बिहार और पूरे देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह का भरोसा है- लोग देश की प्रगति चाहते हैं। लोगों ने विपक्षी दलों द्वारा की गई राजनीति को खारिज कर दिया है।

रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस-आरजेडी पर पलटवार, बोले विपक्ष ईवीएम पर न उठाए सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार बनने जा रही है। बिहार में एनडीए की जीत से नेता व कार्यकर्ता में फिर से सत्ता में वापसी को लेकर खुश हैं। तो वहीं कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर पलटवार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अब हार का ठीकरा ईवीएम पर न फोड़े। विपक्षी पार्टियां लोकतांत्रिक गरिमा के अनुरूप हार को स्वीकार करे।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ट्रंप की हार मानने को तैयार नहीं

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो डोनाल्ड ट्रंप की हार मानने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जो बाइडेन की जीत को मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा है चुनाव के बाद दुनिया एक व्‍यवस्थित सत्‍ता हस्‍तांतरण को देखेगी। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि सत्‍ता पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ही काबिज रहने वाले हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक अपनी हार को स्वीकार नहीं किया है। डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन की ओर से पेंसिलवेनिया को लेकर केस दर्ज करा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अगले हफ्ते चुनावी नतीजे आने की बात कही गई है।

बीजेपी का साथ छोड़ तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दें

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार को महागठबंधन से जुड़ने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश जी बीजेपी-संघ का साथ छोड़कर तेजस्वी को आशीर्वाद दें। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है। हालांकि तेजस्वी यादव अकेले दम पर बीजेपी और नीतीश कुमार दोनों को टक्कर देते हुए नजर आए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपनी कूटनीति से नीतीश का क़द छोटा कर दिया व रामविलास पासवान जी की विरासत को समाप्त कर दिया। सन 67 से ले कर आज तक जनसंध/भाजपा ने हर गठबंधन सरकारों में अपना क़द बढ़ाया है और सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले राजनैतिक संघटनों को कमजोर किया है।

Tags

Next Story