हरिभूमि बुलेटिन: बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुईं शरद यादव की बेटी सुभाषिनी, यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Haribhoomi Bulletins: हरिभूमि (Haribhoomi.Com) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। भारत में लगातार कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। वहीं आज बिहार चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का नामांकन जारी है। बुधवार को कांग्रेस पार्टी में लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव बिहार चुनाव से पहले एंट्री की है। इसी बीच सुशांत सिंह मामले में ईडी की जांच भी चल रही है। हाथरस कांड पर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है। यहां पढ़ें आज दिनभर की अपडेट खबरें...
भारत में कोरोना अपडेट
भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच भारत में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में नए मामले 63 हजार के आस पास आए हैं तो वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 73 हजार ज्यादा है। ऐसे में दिनों दिन ठीक होने वाले लोगों का आकंड़ा बढ़ रहा है। कोविड 19 की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटें में बीते 24 घंटे में 63,520 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 72,37,082 के करीब पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ देश में अभी भी 8,26,652 मरीज एक्टिव हैं। रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की बात करें, तो ये आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में 73,910 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक पूरे देश में 62,98,705 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में 723 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1,10,617 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।
दालों की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला
दालों की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जानकारी मिल रही है कि इसके लिए सरकार ने फैसला किया है कि देश में दालों की इंपोर्ट बढ़ाई जाएगी। इसके लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने वित्त वर्ष 2020-21 ने इंपोर्ट कोटा लिस्ट भी जारी कर दिया है। इतने लाख टन का होगा इंपोर्ट जानकारी मिल रही है कि अरहर दाल के लिए चार लाख टन के इंपोर्ट की मंजूरी मिली है। वहीं उड़द दाल के लिए 1.5 लाख टन के इंपोर्ट की मंजूरी दी गई है। सरकार ने कहा है कि व्यापारियों को 15 नवंबर से पहले 4 लाख टन अरहर दाल का आयात करना होगा।
तेजस्वी यादव ने किया नामांकन
महागठबंन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ विभिन्न समर्थक मौजदू रहे। जानकारी है कि नामांकन दाखिल करने से पहले तेजस्वी यादव ने अलग-अलग माध्यमों से सीएम नीतीश कुमार पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर कई हमले बाले। बताया जाता है कि नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुये नीतीश कुमार को विधानसभा का चुनाव लड़ने की चेतावनी भी दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने लिये नालंदा जिले की कोई भी एक सीट चुन लें और वे उससे विधानसभा का चुनाव लड़कर दिखायें। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे नीतीश कुमार के सामने चुनाव लड़ेंगे। साथ ही तेजस्वी यादव ने दावा किया कि वे नीतीश कुमार को उस सीट से चुनाव में हरा भी देंगे। याद रहे नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह ज़िला है। हालांकि राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
यूपी सरकार ने दाखिल किया हलफनामा
हाथरस कांड: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे के तहत योगी सरकार ने बताया कि पीड़ित परिजनों को किस लेबल तक सुरक्षा का इतंजाम किया गया है। दायर हलफनामे के मुताबकि, परिवार को तीन स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
अमृत खलखो होंगे राज्यपाल के सचिव
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे सोनमणि बोरा को राजभवन सिकरेट्री के चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। 2002 बैच के IAS अमृत कुमार खलखो अब बस्तर कमिश्नर पद से हटाया गया है। उन्हें कृषि विभाग के सचिव के साथ-साथ राज्यपाल के सचिव के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं 2009 बैच के IAS केडी कुंजाम को राजभवन के सचिवालय के संयुक्त सचिव का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। अभी केडी कुंजाम जीएडी के ज्वाइंट सिकरेट्री के साथ-साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
जूलरी कंपनी कनिष्क के स्टोर पर हमला
गुजरात के गांधीधाम में बने जूलरी कंपनी कनिष्क के स्टोर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान मैनेजर से जबरन लोगों ने माफीनामा लिखवाया है। तनिष्क के एक ऐड को लेकर विवाद बढ़ रहा है। जिसको लेकर कंपनी के पास कई शिकायतें आ रही हैं और इस ऐड को तुरंत वापस लेने की मांग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को गुजरात के गांधीधाम में कंपनी के एक स्टोर पर हमला गया। साथ ही वहां मौजूद स्टोर के मैनेजर से जबरन माफीनामा लिखवाया गया। सोशल मीडिया पर बायकॉट नाम से हैशेटैग चल रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच जारी
सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है। इस कड़ी में ईडी ने फिल्ममेकर दिनेश विजान के घर और ऑफिस पर छापेमारी की। आपको बता दें कि दिनेश विजान और सुशांत सिंह राजपूत साथ में काम तक चुके है। दोनों ने फिल्म 'राब्ता' में साथ में काम किया था। इस फिल्म के जरिए विजान ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था। फिल्म में कृति सेनन भी नजर आई थी। ईडी की जांच में फिल्म को लेकर की गई पेमेंट खटक रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS