Haribhoomi Bulletin: राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे बागी विधायक, यहां पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें

Haribhoomi Bulletin: राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे बागी विधायक, यहां पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें
X
Haribhoomi Bulletins : हरिभूमि (Haribhoomi) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। भारत में पहली बार बीते 24 घंटे के अंदर 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में 1 दिन में कितने मामले सामने आए थे। दुनिया के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं सेलिब्रिटी बड़े बिजनेसमैन और कई कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स के द्वारा हैक कर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान हाईकोर्ट में बागी विधायकों ने दलील दी है कि स्पीकर का नोटिस वैध नहीं है। यहां पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें...

Haribhoomi Bulletins : हरिभूमि (Haribhoomi) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। भारत में पहली बार बीते 24 घंटे के अंदर 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में 1 दिन में कितने मामले सामने आए थे। दुनिया के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं सेलिब्रिटी बड़े बिजनेसमैन और कई कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स के द्वारा हैक कर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान हाईकोर्ट में बागी विधायकों ने दलील दी है कि स्पीकर का नोटिस वैध नहीं है। यहां पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें...

1. भारत में लगातार कोरोना महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते एक सप्ताह के अंदर लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही गया है। भारत में पहली बार बीते 24 घंटे के अंदर 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में 1 दिन में कितने मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में हर दिन कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। अब तक कोरोना वायरस के संपर्क में 10 लाख लोग आ चुके हैं। भारत में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 32695 मामले सामने आए हैं जिसमें से 609 लोगों की मौत हो चुकी है।

2. सोशल मीडिया पर हैकर्स ने बड़ा अटैक किया है। दुनिया के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं सेलिब्रिटी बड़े बिजनेसमैन और कई कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स के द्वारा हैक कर लिया गया। जिसको लेकर ट्विटर ने कहा कि वह इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, एप्पल, उबर समेत अन्य के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए।

3. मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपने दो मजबूत साथियों को खोने के बाद गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपने सबसे करीबी और अपने दोनों हाथों खो खो दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने गांधीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने अपने दोनों हाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को खो दिया है।

4. अमेरिका में एक दिन में 67,632 नए मामले सामने आए हैं।अमेरिका में जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 34,95,537 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ बीते दिन अमेरिका में 1 दिन में 67632 नए मामले सामने आए। जिसने अमेरिका को चौंका के रख दिया।

5. कोरोना महामारी का असर अब भारती इंडिया कंपनी पर भी साथ देखने को मिल रहा है। एयर इंडिया ने अपने 180 कर्मचारियों को निकालने के बाद एक नया फरमान जारी किया है। जिसमें कहा है कि कर्मचारियों को 5 साल तक नो वर्क नो पे योजना के तहत छुट्टी पर भेज दिया है। एयर इंडिया ने नया फरमान जारी करते हुए अपने कर्मचारियों को 6 महीने से लेकर 5 साल तक नो पे नो वर्क नो पे का विकल्प दिया है। इसके अलावा एयरलाइन प्रबंधन के पास किसी भी कर्मचारी को छुट्टी पर भेजने का विकल्प भी होगा।

6. सचिन पायलट पर की गई कार्रवाई के बाद कांग्रेस एक और मौका दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की दखलंदाजी के बाद सचिन पायलट को कांग्रेस एक और मौका देने के लिए तैयार है। सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच तनाव को कम करने के लिए अहमद पटेल लगातार बातचीत कर रहे हैं।

7. उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। इसी बीच दिल्ली एनसीआर में आने वाले 2 दिनों तक बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा। मुंबई में भी बारिश का जोर है।मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में मानसून अपने पैर पसार चुका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान के पूर्वी इलाकों में आने वाले 2 दिनों में बारिश की संभावना है। आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। अगले दो घंटों में कैथल, कुरुक्षेत्र, जिंद, मेहम, रोहतक आदि में बारिश हो सकती है।

8. भारत के कड़े रवैया के बाद सीमा पर चीन के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के कोर कमांडरों की बैठक 15 घंटे चली। इस बैठक में कहा गया कि पूर्वी लद्दाख से सेना के पीछे हटाने की प्रक्रिया बहुत ही पेचीदा है। लेकिन इस दौरान पूरी तरह से निगरानी रखनी जरूरी होगी। भारत चीन के बीच चली बैठक के बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें कहा गया कि दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने के लिए तैयार है। चाहे राजनयिक हो या फिर मिलिट्री लेवल दोनों पर संपर्क किया जा रहा है। अब तक भारत और चीन के बीच कोर कमांडरों की तीन बैठक हो चुकी है और इस चौथी बैठक थी।

9. बिहार के गोपालगंज में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित छपरा- सत्तरघाट पुल ध्वस्त हो गया। बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था। आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया।‬ जिसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बिहार के सुशासन पर सवाल उठाएं हैं।

10. राजस्थान की सत्ता के गलियारे में बगावत के स्वर बुलंदियों पर हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खिलाफ दीवार खिंच गई है। इसी बीच सचिन पायलट गुट के विधायक पृथ्वीराज मीणा स्पीकर द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने वाला नोटिस दिए जाने के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। इस मामले पर आज दोपहर तीन बजे सुनवाई होगी। हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे लगता है यह मामला जल्द खत्म होने वाला नहीं है। वहीं खबर यह भी आई थी की सचिन पायलट विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं।

Tags

Next Story