Haribhoomi Bulletin: दिल्ली हाईकोर्ट ने आसाराम बापू पर लिखी किताब पर लगी रोक हटाई, यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

Haribhoomi Bulletins: हरिभूमि (Haribhoomi.Com) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। देश में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तो वहीं संसद कृषि बिल को लेकर लगातार हंगामा बढ़ता ही जा रही है। 25 सितंबर से देश के किसान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें...
भारत में कोरोना आकंड़ों का अपडेट
कोविड 19 की बेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,493 केस सामने आये हैं। और एक दिन में 1,056 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 55,60,105 हो गयी है। जिसमें 9,75,623 मामले एक्टिव हैं। जबकि राहत की बात यह है कि देश में स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 44,94,720 हो गई है।
रिया की हिरासत बढ़ी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 6 आरोपियों को बॉम्बे हाइकोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों की 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी। इस मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों में रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और बासित परिहार का नाम शामिल है।
आईपीएल मैच का आज तीसरा दिन
राजस्थान रॉयल्स मंगलवार को आईपीएल 2020 का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी तो उसके सामने होगी एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स, जिसने पिछले मुकाबले में सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम को मात दी है। राजस्थान रॉयल्स पर अतिरिक्त दबाव जरूर होगा, लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर आई है कि कप्तान स्टीव स्मिथ पहले मैच में खेलने उतर सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी थी, जिसमे अम्बाती रायडू ने कमाल 71 रनों की पारी खेली थी।
पीएम मोदी ने आईआईटी गुवाहाटी के 22वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के 22वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। ये समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। समारोह में पीएम मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एजुकेशन को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की बात रही है।
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति बहु-अनुशासनात्मक शिक्षा का परिचय देती है और चुने हुए विषयों, कई विकल्पों को प्रदान करती है। नई नीति छात्रों को तकनीक से जोड़ेगी, जिसका मतलब है कि छात्र प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रौद्योगिकी के बारे में जानेंगे। नई नीति के जरिए भारत को वैश्विक शिक्षा गंतव्य के रूप में स्थापित किया जाएगा। नीति ने कृत्रिम शिक्षा शुरू करने और ऑनलाइन सीखने के उपयोग को बढ़ाने का मार्ग खोला है।
राज्यसभा से निलंबित सांसदों की चेतावनी
राज्यसभा से निलंबित सांसदों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। वहीं निलंबित सांसदों ने चेतावनी दी है कि वो विपक्ष के साथ मानसून सत्र का बहिष्कार करेंगे। इससे पहले पूरी रात ये सभी सांसद धरने पर बैठे रहे थे। जिसके बाद सुबह सुबह उपसभापति हरिवंश इन सभी के लिए चाय लेकर पहुंचे थे।
उपसभापति ने सांसदों को पिलाई चाय
राज्यसभा में कृषि बिल को लेकर हंगामा करने वाले निलंबित सांसदों के लिए उपसभापति हरिवंश आज सुबह चाय लेकर पहुंचे। सुबह-सुबह हरिवंश संसद भवन परिसर में धरना दे रहे निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे तो उनका वीडियो वायरल हो गया। उनके इस काम की पीएम मोदी ने भी तारीफ की। एएनआई के मुताबिक, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश राज्यसभा के उन सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे, जो सदन में उनके निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी आठ सांसदों को राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने निलंबित कर दिया है। इन सभी सांसदों को राज्यसभा के बचे सत्र में भाग लेने से रोक दिया है।
उपसभापति का आज उपवास
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश 20 सितंबर को कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए अनियंत्रित व्यवहार के खिलाफ 24 घंटों के लिए उपवास रखेंगे। उपवास आज सुबह से शुरू होगा। इस दौरान उपसभापति संसद का कामकाज जारी रखेंगे।
जम्मू कश्मीर में एक आतंकी मार गिराया
जम्मू कश्मीर के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। ये मुठभेड़ बीते 12 घंटे से जारी है। अभी भी इस इलाके को जवानों ने घेर रखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बडगाम के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 12 घंटे से मुठभेड़ जारी है।
सांसदों ने दिया रातभर धरना
संसद के मानसून सत्र के दौरान कृषि बिल को लेकर उपसभापति के पास हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्रवाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राज्यसभा से निलंबित हुए 8 सांसदों का मामले को लेकर निलंबित सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी निलंबित सांसद पूरी रात संसद परिसर में बैठकर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। अभी भी संसद परिसर में इन सांसदों का प्रदर्शन जारी है। सभी संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास बैठे हुए हैं। कल सोमवार को सभापति वेंकैया नायडू ने पूरे सत्र के लिए निलंबित सांसदों को कार्यवाही से रोक दिया है।
बिलासपुर को मेट्रो सिटीज हवाई रूट से जोड़ने की मांग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर बिलासपुर को मेट्रोपॉलिटन सिटीज से हवाई सेवाओं के जरिए जोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के प्रति आभार भी माना कि हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर रूट पर हवाई सेवा प्रारंभ करते हुए इस रूट के लिए जगदलपुर को खास सेंटर के रूप में मान्यता दी गई।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS