Haribhoomi Bulletin: राहुल पर निशाना साधने वाले कांग्रेसी पहले आईना देखें, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Haribhoomi Bulletins: हरिभूमि (Haribhoomi.Com) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुलाम नबी आजाद के द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया दी है। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ट्रेन आज से बंद होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की कमी के कारण इसे अगले आदेश तक बंद किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार ने केंद्र की मोदी और सभी राज्य सरकारों से शादी के नाम पर हो रहे धर्म परिवर्तनों को रोकने के लिए कानून लाने की मांग की है। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दिल्ली के लोगों की लापरवाही बरतने के कारण कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। हर रोज 100 से अधिक लोगों की मौतें हो रही है। सोशल मीडिया पर पाबंदी वाले अध्यादेश पर केरल सरकार ने यू टर्न ले लिया है। केरल पुलिस अधिनियम संशोधन अध्यादेश को लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई।
राहुल पर निशाना साधने वाले कांग्रेसी पहले आईना देखें
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुलाम नबी आजाद के द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया दी है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस तरह सिर्फ राहुल गांधी पर निशाना साधना और हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने से कुछ नहीं हो सकता है। ऐसे नेताओं को आइना देखना चाहिए और आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ऐसे नेता इस तरह मीडिया में बयानबाजी क्यों कर रहे हैं, पार्टी के सेशन का इंतजार क्यों नहीं किया जा रहा है। जहां सभी के सामने बात की जा सके।
लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन आज से बंद
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ट्रेन आज से बंद होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की कमी के कारण इसे अगले आदेश तक बंद किया गया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण यात्रियों का आवागमन बहुत कम है। संक्रमण के चलते वीआईपी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए बहुत कम यात्रियों ने बुकिंग कराई। जिसकी वजह से रेलवे को इस ट्रेन के संचालन से कोई खास आमदनी नहीं हुई। इस वजह से आज से तेजस ट्रेन का संचालन अभी फिलहाल के लिए बंद किया जा रहा है। इस ट्रेन को आगे फिर से इसे कब शुरू करना है। यह बाद में तय किया जाएगा।
केंद्र व राज्य सरकार शादी के लिए जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए कानून लाए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार ने केंद्र की मोदी और सभी राज्य सरकारों से शादी के नाम पर हो रहे धर्म परिवर्तनों को रोकने के लिए कानून लाने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरएसएस नेता का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां महिलाओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। इस तरह का धर्म परिवर्तन महिलाओं का शोषण है। उनका कहना है कि पुरुष पहचान छुपाते हैं, वे अपनी गलत पहचान दिखाकर महिलाओं को धोखा देते हैं। महिलाओं पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हैं। महिला शादी के लिए तैयार नहीं हो तो उसे जबरन धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जाता है। ऐसा नहीं करने पर महिला को जान से मारने की भी धमकी दी जाती है।
2 बाजारों को बंद करने का फैसला केजरीवाल सरकार ने लिया वापस
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दिल्ली के लोगों की लापरवाही बरतने के कारण कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। हर रोज 100 से अधिक लोगों की मौतें हो रही है। जिसके कारण दिल्ली जिला प्रशासन ने आज नांगलोई और पंजाब बाग के दो बाजारों को सील कर दिया था। जिसके बाद फैसले को वापिस ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर शाम के दो बाजारों को बंद करने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी करने के कुछ घंटों बाद ही वापस ले लिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी दिल्ली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एडीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार नांगलोई के पंजाबी बस्ती बाजार और जनता मार्केट को 30 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया था। जिले के अधिकारियों, नगर निगम और पुलिस द्वारा रविवार को सीलिंग की कार्रवाई भी की गई थी।
विवाद के बाद केरल सरकार ने वापस लिया सोशल मीडिया पर पाबंदी वाला अध्यादेश
सोशल मीडिया पर पाबंदी वाले अध्यादेश पर केरल सरकार ने यू टर्न ले लिया है। केरल पुलिस अधिनियम संशोधन अध्यादेश को लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई। जिसके बाद ये कानून वापस ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पुलिस अधिनियम संशोधन अध्यादेश को लागू नहीं करने का आदेश दिया है। इस अध्यादेश को केरल में साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए इस अध्यादेश को अपनी मंजूरी दी थी। बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल पुलिस अधिनियम (Kerala Police Act) संशोधन अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस अध्यादेश का मकसद राज्य में महिला और बच्चों के खिलाफ बढ़ते क्राइम पर लगाम कसना था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS