Haribhoomi Bulletin: भूमिपूजन के बाद बोले असदुद्दीन ओवैसी, हिंदू राष्ट्र की बुनियाद रखी गई है, यहां पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें

Haribhoomi Bulletins : हरिभूमि (Haribhoomi) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। भारत में आज पहली बार कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं। यहां पढ़े देश दुनिया और राज्य से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
1. भारत में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत में आज बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं। कोविड 19 की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 51,282 मामले सामने आये हैं और 849 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ भारत में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,06,613 हो गई है जिसमें 5,84,684 एक्टिव केस हैं। 12,81,660 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
2. भारत में लगातार कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता रहा है। भारत के पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई ने ही सुनाया था। इससे पहले अमित शाह, कर्नाटक के सीएम बीएस येदुरप्पा पॉजिटिव पाए गए हैं।
3. बीती मंगलवार की शाम को लेबनान की राजधानी बेरुत में एक बड़ा बम धमाका हुआ। जिसकी वजह से पूरी राजधानी तबाह हो गई। सिर्फ 12 सेकंड के बम धमाके में 10 किलोमीटर से ज्यादा के इलाके को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। अब तक बम धमाके की वजह से 80 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 4000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
4. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए शामिल होने जा रहे हिंदूवादी नेता रहे कमलेश तिवारी की पत्नी और वर्तमान में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी को पुलिस ने नजर बंद कर दिया है वह बीते मंगलवार को भूमि पूजन में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया है।
5. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का 88 साल की उम्र में बुधवार को पुणे में निधन हो गया। पाटिल का पुणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने चार दिन पहले वायरस का नेगेटिव पाया गया था।
6. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए पूजा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 17 लोग पूजा स्थल पर मौजूद है।
7. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज कर दिया गया पीएम मोदी ने आधारशिला रखी और वही पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सपरिवार राम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. डॉ रमन सिंह ने कहा कि अयोध्या में भूमिपूजन ऐतिहासिक पल है. यह छत्तीसगढ़ के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात है. पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि राजीव गांधी कभी अयोध्या नहीं गए. मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो अयोध्या गए हैं. वे बोले कि मैं ये बात दावे के साथ कह रहा हूँ।
8. भूमिपूजन के उत्साह और उत्सुकता के बारे में बात करते हुए, विक्रम ने कहा, "मैं बचपन से भगवान राम और भगवान हनुमान जी से मंत्रमुग्ध हूं। मेरा सपना साकार हुआ था जब मुझे भगवान हनुमान की भूमिका निभाने का अवसर मिला। इस शानदार दिन पर मैंने प्रार्थना की और हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ किया। मैंने 108 दीप जलाए क्योंकि यह शुभ माना जाता है और इस दौरान भगवान राम की पूजा की जाती है। 5 अगस्त एक ऐसा दिन है, जिसका हम सभी को इंतजार है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS