Haribhoomi Bulletin: जो बाइडन 'कोविड टास्क फोर्स' का कर सकते हैं ऐलान, केंद्र सरकार ने रद्द किए 4.39 करोड़ राशन कार्ड, पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

Haribhoomi Bulletins: हरिभूमि (Haribhoomi.Com) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर और कई राज्यों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बड़ा आदेश जारी करते हुए 30 नवंबर तक पटाखा फोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण मामले लगातार बढ़ रहे है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे है। जिसको देखते हुये अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन एक्शन में आते दिख रहे है। केंद्र की मोदी सरकार ने 4.39 करोड़ फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने यह फैसला राशन कार्ड के जरिए हो रही धांधली पर रोक लगाने और सही लाभार्थियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से लिया है। मध्य प्रदेश के सतना में बोलेरो और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में मेजर रैंक के एक अधिकारी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। जिसके बाद भारतीय सेना और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
आज आधी रात से दिल्ली समेत इन राज्यों में 30 नवंबर तक पटाखा बैन
दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर और कई राज्यों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बड़ा आदेश जारी करते हुए 30 नवंबर तक पटाखा फोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। राजधानी दिल्ली एनसीआर में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर गिरता जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब और खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। इसके चलते देश के सभी राज्यों में पटाखों को चलाने पर 30 नवंबर तक रोक रहेगी। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने भी आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन राज्यों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। वहां पर पटाखों पर पूरी तरह से बैन रहेगा। अभी हाल ही में दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जिसमें एनजीटी ने पूरे देश में पटाखा के इस्तेमाल के संबंध में आदेश जारी किया है।
जो बाइडन 'कोविड टास्क फोर्स' का कर सकते हैं ऐलान
अमेरिका में कोरोना संक्रमण मामले लगातार बढ़ रहे है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे है। जिसको देखते हुये अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन एक्शन में आते दिख रहे है। वह कोरोना महामारी से बचाव और इसके असर को कम करने के लिए कोविड-19 टास्क फोर्स का ऐलान कर सकते है। ऐसा माना जा रहा है कि कोविड टास्क फोर्स का प्रमुख भारतीय मूल के व्यक्ति को पूर्व सर्जन जनरल विवेक मूर्ति बनाया जा सकता है। अगर उनकी पद पर नियुक्ति हो जाती है तो मूर्ति भारतीय-अमेरिकी मूल के पहले व्यक्ति हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि कोविड-19 टास्क फोर्स का हिस्सा याले यूनिवर्सिटी की विशेषज्ञ मार्सेला नुनेंज-स्मिथ भी बन सकती हैं। टास्क फोर्स का गठन और मूर्ति की नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।
केंद्र सरकार ने रद्द किए 4.39 करोड़ राशन कार्ड
केंद्र की मोदी सरकार ने 4.39 करोड़ फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने यह फैसला राशन कार्ड के जरिए हो रही धांधली पर रोक लगाने और सही लाभार्थियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने एनएफएसए के तहत यह कार्य किया है। रद्द किए गए राशन कार्डों के बदले में सही और योग्य लाभार्थियों को नये राशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को आधुनिक बनाने, इसके परिचालन में पारदर्शिता और कुशलता लाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। इन्हीं में से एक है फर्जी राशन कार्ड को कैंसिल करना भी शामिल है।
सतना में बोलेरो और डंपर के बीच जोरदार टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के सतना में बोलेरो और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच घायल हो गए। मृतकों में 3 महिला, 3 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है। जबकि पांचों घायलों को इलाज के लिए रीवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। मिली जानकारी के अनुसार, रीवा का रहने वाला विश्वकर्मा परिवार पन्ना में शोक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शो के बाद पूरा परिवार बोलेरो कार से वापस रीवा लौट रहा था। उसी दौरान नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ मोड़ में अचानक डंपर और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालें सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए है। जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए रीवा अस्पताल भर्ती कराया गया है। हदासे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
राजौरी में संदिग्ध हालत में मिला मेजर रैंक के अधिकारी का शव
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में मेजर रैंक के एक अधिकारी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। जिसके बाद भारतीय सेना और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि अधिकारी का शव जिले के थानामंडी क्षेत्र में स्थित शिविर में मिला है। मामले की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS