Haribhoomi Explainer: 1 जून से होंगे नियमों में बड़े बदलाव, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर

Haribhoomi Explainer: हर महीने की पहली तारीख शायद बहुत कुछ बदलने ही आती है। आने वाले महीने में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये बदलाव बैंक खाते के नियम, रसोई गैस और इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े हैं। हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से जून महीने से होने वाले बदलावों को जानते हैं।
1. आरबीआई के नियमों में बदलाव
1 जून से सेविंग और करंट अकाउंट में बड़ा बदलाव होने वाला है। 12 मई को सेंट्रल बैंक ने बैंकों के लिए 100 दिन 100 भुगतान अभियान की घोषणा की, ताकि 100 दिन के भीतर देश के हर जिले में प्रत्येक बैंक के शीर्ष 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाया जा सके और उसका निपटारा किया जा सके। यह अभियान 1 जून से शुरू होगा। अभियान के तहत बैंक देश के हर जिले में 100 दिनों के भीतर प्रत्येक बैंक की शीर्ष 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स (Unclaimed Deposit) राशि का पता लगाएंगे और उनका निपटान करेंगे।
क्या होता है अनक्लेम्ड डिपॉजिट
RBI के नियमों के अनुसार, सेविंग्स या करेंट अकाउंट के बैलेंस अमाउंट जिसे 10 साल में कभी ऑपरेट नहीं किया गया हो या फिर ऐसे टर्म डिपॉजिट जिनके मैच्योर होने की तारीख से 10 साल बाद तक कोई दावा नहीं किया हो, उन्हें अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है। इन पैसों को RBI द्वारा बनाए गए डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
2. सिलेंडर के दामों में आयेगा बदलाव
गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने की शुरुआत में पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तय करती हैं। इसी के तहत 01 जून, 2023 से गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया जाएगा। इससे पहले मई में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपये की कमी की गई थी। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
3. बढ़ सकती हैं इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत
अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो देरी न करें, क्योंकि आने वाले महीने से इलेक्ट्रिक वाहन की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह यह है कि सरकार ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण को तेजी से अपनाने की योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है, जो कि पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 1 जून, 2023 के बाद लागू होगी। सब्सिडी के बंद हो जाने से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत मे काफी इजाफा होगा।
4. सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में हर महीने बदलाव होता रहता है। अप्रैल में सीएनजी की कीमत दिल्ली एनसीआर में घट गई थीं। पेट्रोलियम कंपनियां सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस महीने भी सीएनजी या पीएनजी के दाम में बदलाव होने की उम्मीद है।
5. कफ सिरप का निर्यात
कफ सिरप के निर्यात को लेकर भारत सरकार ने कहा है कि बिना इसके जांच के निर्यात नहीं किया जाएगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने इन मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है, जो 1 जून से नया नियम लागू हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS