Haribhoomi Explainer: 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Haribhoomi Explainer: 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
X
Haribhoomi Explainer: देश में हर महीने नियमों में कुछ न कुछ बदलाव जरूर होते हैं। जून का महीना अब समाप्त होने वाला है। जुलाई की शुरुआत होने के साथ ही देश में कई बदलाव होंगे। आइए आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से जानते हैं कि जुलाई महीने से देश में क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं। साथ ही जानेंगे कि जुलाई महीने से क्या सस्ता और क्या महंगा होने वाला है।

Haribhoomi Explainer: जून का महीना अब समापन की ओर है। जुलाई (July) महीने आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। देश में हर महीने ही कुछ न कुछ बदलता है, जुलाई महीने में होने वाले बदलाव भी आपके जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं। आपको इन बदलावों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। इन बदलावों में एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम से लेकर सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम तक शामिल हैं। आइए आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से जानते हैं 1 जुलाई 2023 से होने वाले बदलावों के बारे में...

गैस सिलेंडर के दाम

ऑयल मार्केटिंग (Oil Marketing) कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम में कुछ न कुछ बदलाव करती है। 01 जून को कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम में 83.5 रुपये की कमी हुई थी। अप्रैल, मई में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों से घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार कमर्शियल के साथ-साथ 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी घटने की संभावना है।

सीएनजी-पीएनजी की कीमतें

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव एलपीजी (LPG) की तरह महीने की पहली तारीख या पहले सप्ताह में दिखाई देता है। दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में तेल कंपनियां महीने के पहले हफ्ते में ही सीएनजी-पीएनजी दरों में बदलाव करती हैं। ऐसे में जुलाई महीने के शुरुआती दिनों में कीमतों में बदलाव की संभावना है।

क्रेडिट कार्ड से संबंध‍ित न‍ियम

विदेश में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च किए हुए पैसों पर आने वाली 1 जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का नया नियम लागू हो सकता है। इस नियम के अनुसार, यदि विदेश में आपका खर्च 7 लाख या इससे ज्‍यादा है, तो आपको 20 प्रत‍िशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा। शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े खर्च किए गए पैसों पर यह शुल्क घटकर 5 प्रत‍िशत होगा। विदेश में एजुकेशन के ल‍िए कर्ज लेने वाले टैक्‍सपेयर्स पर 7 लाख से ज्‍यादा राशि पर 0.5 प्रत‍िशत का टीसीएस शुल्क देना होगा।

नहीं बिकेंगे घटिया क्वालिटी वाले जूते-चप्पल

1 जुलाई से देश में घटिया क्वालिटी वाले जूते-चप्पल पर रोक लगने जा रही है। भारत सरकार ने world trade organization के नियमों के तहत Quality control order to footwear units को देश में लागू करने का आदेश जारी किया है, जो पूरे देश में 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। इस बारे में सारे निर्देश फुटवियर कंपनियों को बता दिए गए हैं।

विदेश पैसा भेजना होगा महंगा

आने वाली 1 जुलाई 2023 से विदेश में पैसा भेजने पर 20 फीसदी का टीसीएस कटेगा, जिसकी वजह से अब विदेश पैसा भेजना महंगा हो जाएगा। हालांकि, टीसीएस 7 लाख से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर ही लागू होगा।

लागू होगा इंटेलिजेंस सिस्टम

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाते समय नियम तोड़ना आपके लिए भारी पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जुलाई के पहले वीक में ही यहां पर इंटेलिजेंस सिस्टम लागू होने जा रहा है। इसका कंट्रोल रूम हरियाणा में बनाया गया है, जो कि गाड़ियों पर पैनी नजर रखेगा और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों को तगड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा।

चालान के नए नियम

1 जुलाई से मुंबई में चार पहिया गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठने वालों को भी सीट बेल्ट लगानी जरूरी हो जाएगा। अगर कोई ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना होगा। हालांकि, ये नियम अभी मुंबई के लिए ही लागू हुआ है, जल्द ही यह पूरे देश में भी लागू हो जाएगा।

Also Read: Pakistan में सिख समुदाय पर हमला, PAK उच्चायोग के राजनयिक को किया तलब, कहा- सुरक्षा सुनिश्चित करें

ITR फाइल करने की आखिरी महीना

देश के हर टैक्सपेयर को आईटीआर फाइल करनी होती है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए इस साल का जुलाई आखिरी महीना है। 31 जुलाई को ITR फाइल करने की अंतिम तिथि है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने ITR फाइल नहीं किए हैं, तो 31 जुलाई के पहले-पहले जरूर कर लें।

जुलाई में महंगी होंगी कार

जुलाई महीने से फ्रेंच कार निर्माता कंपनी अपनी Citroen C3 कार हैचबैक को महंगी करने जा रही है। अगर आप भी फ्रेंच की यह कार खरीदना चाहते हैं, तो जुलाई के पहले-पहले खरीद लीजिए।

Tags

Next Story