Haribhoomi Explainer: मिस वर्ल्ड के कारण अमिताभ बच्चन ने बंगला गिरवी पर रखा, अब भारत फिर करेगा इवेंट की मेजबानी

Haribhoomi Explainer: मिस वर्ल्ड के कारण अमिताभ बच्चन ने बंगला गिरवी पर रखा, अब भारत फिर करेगा इवेंट की मेजबानी
X
Haribhoomi Explainer: मिस वर्ल्ड का 71वां ताज भारत की सरजमीं पर पहनाया जाएगा। 2023 में होने वाले मिस वर्ल्ड पेजेंट की मेजबानी भारत करेगा। इससे पहले 1996 में जब भारत में मिस वर्ल्ड का आयोजन हुआ तो पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन होने लगे थे। इसे आयोजित कराने वाली अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL 90 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज में डूब गई थी। आइये हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से जानते हैं क्या था विवाद की वजह और साथ ही जानेगें कि अब तक कितनी बार भारत ने यह ताज अपने नाम किया है।

Haribhoomi Explainer: मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता का आयोजन एक बार फिर भारत में होने जा रहा है। अगर सब कुछ हिसाब से हुआ तो ये आयोजन नवंबर में होगा और ये इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता का 71वां संस्करण होगा। आपको बता दें कि इंडिया ने 27 साल पहले 1996 में इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। हालांकि, उस साल हुई इस प्रतियोगिता से भारत की कुछ सुखद यादें जुड़ी नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उस साल इस प्रतियोगिता को लेकर देश में बहुत ज्यादा विरोध प्रदर्शन हुए थे। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में कई राउंड होते हैं, इसी में एक राउंड है स्विमसूट राउंड। इसको लेकर देश में कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और इस इवेंट को बंद करने के लिए जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए थे। हालांकि, विरोध के बाद भी इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और ग्रीस की Irene Skliva ने ये खिताब अपने नाम किया था। इस प्रतियोगिता को कराने का जिम्मा अमिताभ बच्चन की कम्पनी ने लिया था। इस प्रतियोगिता की वजह से अमिताभ बच्चन को खूब नुकसान हुआ था।

अमिताभ को दिवालिया बनाने की वजह बनी मिस वर्ल्ड की मेजबानी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने साल 1996 में ABCL नाम की एक कंपनी बनाई थी। इसी साल अमिताभ बच्चन की कंपनी को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को कराने का जिम्मा मिला था। अमिताभ बच्चन अगले 4 साल में इस कंपनी का रेवेन्यू 1000 करोड़ तक पहुंचाना चाहते थे। उन्हें लगा था कि मिस वर्ल्ड जैसे कार्यक्रम के आयोजन से उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बच्चन ने करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से इस कंपनी को शुरू किया था, लेकिन मिस वर्ल्ड के आयोजन के बाद बच्चन 70 करोड़ रुपये के कर्ज में फंस गए। हालात ये हो गए कि अमिताभ अपना बकाया भी नहीं चुका पाए। बैंक ने पैसा वसूली के लिए अमिताभ को नोटिस भेज दिया, जिसके बाद बैंक का कर्ज तोड़ने के लिए अमिताभ को जुहू में अपना बंगला गिरवी पर रखना पड़ा था। विवादों के बाद अमिताभ की कंपनी ABCL के बैनर तले कई फिल्में भी बनीं, लेकिन उनमें से कई फ्लॉप भी हो गईं थी। इससे अमिताभ की कंपनी और ज्यादा कर्ज में डूब गई। 1999 में ABCL पर कुल कर्ज 90 करोड़ हो गया था।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रदर्शन

भारत ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता कुल छह बार जीती है। पहली बार 1966 में जब रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीती थीं और दूसरी बार ऐश्वर्या राय बच्चन 1994 में ताज अपने नाम की थी। तीसरी बार डायना हेडन ने 1997 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीती थी। 1999 में युक्ता मुखी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीती थी और वर्ष 2000 में मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज प्रियंका चोपड़ा के सिर सजा। इसके बाद 2017 मे मानुषी छिल्लर छठी मिस इंडिया वर्ल्ड बनीं।

1951 में शुरू हुई थी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आगाज साल 1951 में हुआ था। इस साल यह जुलाई में पहली बार आयोजित हुई थी। यह ब्यूटी कांटेस्ट ब्यूटी विद ए पर्पज थीम पर आयोजित की जाती है। जूलिया मॉर्ले मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की अध्यक्ष हैं। स्वीडन की किकी हकेन्सन पहली मिस वर्ल्ड बनी थीं।

साल 1952 में हुई था पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता

मिस यूनिवर्स की शुरुआत साल 1952 में शुरू हुई थी। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। वहीं, इस ब्यूटी पेजेंट पाउला शुगार्ट मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट की अध्यक्ष हैं। फिनलैंड की आर्मी कुसैला ने पहली बार ये खिताब जीता था।

भारत को लेकर काफी उत्साहित

वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले ने भारत को मिस वर्ल्ड 2023 का स्थान बनने को लेकर भी अपनी खुशी व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि मुझे 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल के नए डेस्टिनेशन के रूप में भारत की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। 30 साल पहले जब मैंने इस अविश्वसनीय देश का दौरा किया था, तब से ही मुझे भारत से बहुत लगाव है। हम आपके अद्वितीय और विविध को साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में 130 से अधिक देशों से प्रतिनिधि भारत आएंगे। मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने घोषणा करते हुए बताया कि नवंबर-दिसंबर 2023 में होने वाले ग्रैंड फिनाले से एक महीने पहले प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कई राउंड होंगे।

Also Read: Cyclone Biparjoy Live: गुजरात में 8,000 लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचे, शाह करेंगे अहम बैठक

कहां और कहां होगा आयोजन

मिस वर्ल्ड इवेंट 1951 से हो रहा है। इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाली इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता की तारीख तय नहीं की गई है। जगह भी आधिकारिक तौर पर तय नहीं है। संभावना है कि यह भव्य आयोजन गोवा में हो सकता है।

Tags

Next Story