Haribhoomi Explainer: पेट्रियॉट्रिक डेमोक्रेटिक एलायंस (PDA) होगा विपक्षी दलों के गठबंधन का नया नाम, जानें इस नाम का मतलब

Haribhoomi Explainer: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 को लेकर विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नया नाम तय कर लिया है। बीते 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार के खिलाफ पटना में 23 जून को बैठक हुई थी। इस बैठक को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्षी दलों (Opposition Parties)) की बैठक बुलाई थी। आइए, आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से हम आपको विपक्ष के नए गठबंधन का नाम और उसका अर्थ बता रहे हैं।
पेट्रियॉट्रिक डेमोक्रेटिक एलायंस होगा गठबंधन का नाम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों की बैठक होने के बाद अब विपक्ष के गठबंधन का नया नामकरण भी तय हो गया है। विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम पेट्रियॉट्रिक डेमोक्रेटिक एलायंस यानी देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन रखा है। सूत्रों के अनुसार, इस नाम पर सभी दलों में आम सहमति बन चुकी है। शिमला में होने वाली विपक्ष की अगली बैठक के दौरान इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है कि नाम पीडीए (PDA) यानी पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस (Patriotic Democratic Alliance) के बैनर तले सभी दल एकजुट होंगे।
बिहार बैठक में 15 दल हुए थे शामिल
23 जून को पटना में हुई बैठक में कुल 15 दलों के नेता शामिल हुए थे। उन नेताओं में अगले चुनाव के पहले विपक्ष को एकजुट करने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान विपक्ष किस नाम के तहत अपने को एकजुट करे इस पर भी बात हुई। इसमें पेट्रियॉट्रिक डेमोक्रेटिक एलायंस (PDA) के नाम पर चर्चा हुई थी। हालांकि नाम को अंतिम आम सहमति के लिए फिलहाल घोषित नहीं किया गया है। अब इस नाम की आधिकारिक घोषणा शिमला में होने वाली विपक्ष की बैठक में होने की उम्मीद की जा रही है।
देशभक्ति वाला नाम दिलाएगा फायदा?
विपक्षी दलों द्वारा अपने गठबंधन का नाम पेट्रियॉट्रिक डेमोक्रेटिक एलायंस रखने की वजह यह तर्क दिया जा रहा है कि वो देश के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं। नाम रखने के पीछे की मुख्य वजह यह भी मानी जा रहा है कि भाजपा हर चुनाव में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखकर अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाती है। ऐसे में अब विपक्ष ने उसी भाषा में भाजपा को जवाब देने के लिए अपनी योजना बनाई है। इसमें विपक्ष के गठबंधन का नाम पेट्रियॉट्रिक डेमोक्रेटिक एलायंस यानी देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन हो सकता है।
अखिलेश यादव ने सुझाया यह नाम
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सबसे पहले विपक्षी गठबंधन का नाम पीडीए सुझाया था। लेकिन इस पीडीए का मतलब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक था। जिसको पटना की बैठक में अखिलेश ने इशारो-इशारो में मंच से बोल भी दिया था।
लेकिन गठबंधन के अन्य सहयोगियों की राय है कि गठबंधन के नाम में ऐसा कोई शब्द न आए, जिससे किसी जाति के संकेत मिलते हो। यहीं कारण था कि पीडीए पर विपक्ष के कई नेता सहमति दिखाए, लेकिन इसके आशय को बदलने की सलाह दी। तब जाकर पीडिए का नया अर्थ बना पेट्रियॉट्रिक डेमोक्रेटिक अलायंस। इस नाम पर लगभग पूरा विपक्ष सहमत दिख रहा है। अगर कोई अन्य विकल्प सामने नहीं आया तो गठबंधन का यहीं नाम रखा जाएगा।
यूपीए नाम पर क्यों नहीं बनी सहमति
इसके पहले कांग्रेस की अगुवाई में बने यूपीए यानि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस ने भाजपा को सफलतापूर्वक टक्कर देने और दस साल केंद्र में सरकार चलाने का काम किया था। लेकिन गठबंधन दल के कई सहयोगी इस नाम पर एकत्र होने के लिए सहमत नहीं हैं। उनका तर्क है कि इस नाम पर गठबंधन में आने का अर्थ पहले से ही कांग्रेस के नेतृत्व को स्वीकार करने जैसा होगा। यही कारण है कि गठबंधन के नए नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
Also Read: Emergency 1975: पीएम मोदी ने आपातकाल को बताया काला दिन, शाह बोले- लोकतंत्र की हत्या
सीएम नीतीश बन सकते हैं राष्ट्रीय संयोजक
गठबंधन के नए नाम के साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार को गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने की योजना है। वर्तमान में विपक्षी दलों को एक करने में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका नीतीश कुमार ने ही निभाई है। यहीं कारण है कि उन्हें ही इसका राष्ट्रीय संयोजक बनाया जा सकता है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय कन्वेनर के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नाम पर कहीं ज्यादा सहमति बन रही है, लेकिन दोनों ही नेताओं के स्वास्थ्य खराब होने के कारण सीएम नीतीश कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS