Haribhoomi Explainer: अमेरिका में PM Modi ने की दिग्गज कंपनियों के CEO से मुलाकात, जानें क्या हैं इसके मायने

Haribhoomi Explainer: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस (White House) में अमेरिका (America) और भारत (India) के कई उद्योगपतियों और शीर्ष कंपनियों के सीईओ (CEO) से मुलाकात की। इन उद्योगपतियों की सूची में सुंदर पिचाई, सत्या नडेला और टिम कुक आदि शामिल थे। शुक्रवार, 23 जून को पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का यह अंतिम दिन भी था। पीएम मोदी ने जिन सीईओ से मुलाकात की, उनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और ट्रू बीकन के सह-संस्थापक निखिल कामथ के अलावा कई अन्य उद्योगपति भी शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी और सीईओ के बीच बैठक का उद्देश्य क्वांटम कंप्यूटिंग, वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी नवाचार जैसे क्षेत्रों में अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करना है। आइए, अब हम आपको हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से बताते हैं कि पीएम मोदी के इन दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मुलाकात के क्या मायने हैं। साथ ही बताएंगे कि मुलाकात के बाद पीएम मोदी और इन कंपनियों के सीईओ ने क्या बोला।
गुजरात में फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगा Google
भारतीय मूल के उद्योगपति और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के चौथे और अंतिम दिन उनसे मुलाकात की। इस दौरान सुंदर पिचाई ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलना सम्मान की बात है। हमने उन्हें बताया कि गूगल (Google) भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। हम गुजरात में गिफ्ट सिटी (GIFT City) और अपनी कंपनी का वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे था। मैं इसको एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं, जिसका अनुसरण अन्य देश भी करना चाह रहे हैं।
भारत में बहुत सारी चीजें बदल गई हैं- आनंद महिंद्रा
पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कहा कि भारत में अब बहुत सारी चीजें बदल गई हैं। अमेरिका ने माना है कि भारत उसकी दीर्घकालिक संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
26 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा अमेजन
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि हमारी कंपनी अब तक भारत में 11 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर चुकी है। जल्द ही अमेजन भारत में 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर और निवेश करने की योजना बनाई है, जिससे देश में उसका कुल निवेश 26 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।
एंडी जेसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। अमेजन भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। हमने अब तक 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है और 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर और निवेश करने का इरादा है। इसलिए हम भविष्य में साझेदारी को लेकर काफी उत्सुक हैं।
नौकरियों पर बोले अमेजन सीईओ
अमेजन सीईओ एंड्रयू जैस्सी ने पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद बताया कि भारत में नई नौकरियों को लेकर मैं काफी खुश हूं। लघु और मिडिल क्लास के व्यापार को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने और भारतीय उत्पादों को दुनिया भर में बेचने के लिए मैं पूरी मदद करूंगा। भारत में हम पहले ही 11 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुके हैं। इसके अलावा और 15 बिलियन डॉलर निवेश हम करने जा रहे हैं, जिससे भारत में रोजगार और बढ़ेगा।
पीएम मोदी के फैन हुए एलन मस्क
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे के पहले दिन ही एलन मस्क ने उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था कि मैं भारत के भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हूं। विश्व के दूसरे देशों के मुकाबले भारत के पास विकास की अपार संभावनाएं हैं। पीएम मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं, इसलिए बड़े निवेश के लिए वे हमें लगातार प्रेरित करते रहते हैं। मैं पीएम मोदी का फैन हूं और उनसे मिलकर मुझे आज बहुत खुशी हो रही है।
भारत के टैलेंट आज एक मंच पर: पीएम मोदी
पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के अंतिम दिन वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में बहुचर्चित कंपनियों के सीईओ के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सारे टैलेंट आज एक साथ हैं। साथ ही बैठक में शामिल होने के लिए उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को धन्यवाद दिया। बैठक में स्टार्टअप से लेकर पहले पूर्व में लग चुकी तकनीकी कंपनियों का प्रतिनिधित्व होने का उल्लेख करते हुए भारतीय पीएम ने कहा कि ये दोनों एक नई दुनिया बनाने के लिए मिलकर खूब काम कर रहे हैं। इस दौरान बाइडन ने कहा कि भारत-अमेरिका सहयोग न केवल इन दो देशों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बहुत मायने रखता है। क्योंकि हमारी साझेदारी अगली किसी भी बड़ी सफलता से कहीं ज्यादा बड़ी है, फिर चाहे वह जलवायु परिवर्तन से निपटने के बारे में हो, ब्रह्मांड की खोज से संबंधित हो, लोगों की गरीबी दूर करने के मुद्दे पर हो या बड़ी बीमारियों को रोकने और हमारे नागरिकों को समान अवसर देने के बारे में हो।
Also Read: PM Modi Egypt Visit: US के बाद अब पीएम मोदी मिस्र के लिए रवाना, यहां जानें पूरा
बैठक में इन कंपनियों के सीईओ भी शामिल
पीएम के साथ बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एप्पल के सीईओ टिम कुक, ओपन एआई के सीईओ सैम अल्टमान, एएमडी सीईओ लिसा सू, अंतरिक्ष की यात्रा कर चुकी सुनीता विलियम्स, रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और जिरोधा के सह संस्थापक निखिल कामथ सहित अन्य लोग शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS