Mike Tyson Birthday: 44 नॉकआउट मुकाबले जीते, कई बार जाना पड़ा जेल, पढ़ें माइक टायसन के अनसुने किस्से

Mike Tyson Birthday: 44 नॉकआउट मुकाबले जीते, कई बार जाना पड़ा जेल, पढ़ें माइक टायसन के अनसुने किस्से
X
Haribhoomi Explainer: बॉक्सिंग के दिग्गज माइक टायसन का जन्मदिवस है। बॉक्सिंग के महारथी कहे जाने वाले टायसन 1985 से 2005 तक बॉक्सिंग की। माइक टायसन ने आयरन माइक किड डायनामाइट और द बैडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट जैसे खिताब अर्जित किए हैं। उन्हें दुनिया के महान हैवीवेट मुक्केबाजों में से एक माना जाता है। टायसन ने महज 18 साल की उम्र में ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग की शुरुआत कर दी थी। आइए आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से उनके जीवन और कैरियर से जुड़ी खास बातें जानते हैं।

Haribhoomi Explainer: इतिहास के सबसे प्रसिद्ध मुक्केबाजों में से एक माइक टायसन का आज जन्मदिवस है। बॉक्सिंग के दिग्गज मानें जाने वाले माइक टायसन का जन्म आज ही के दिन 30 जून 1966 को हुआ था। उन्हें सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ हैवीवेट मुक्केबाजों में से एक माना जाता है। टायसन ने 18 साल की उम्र में न्यूयॉर्क में हेक्टर मर्सिडीज के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने पहले ही दौर में जीत हासिल की। आइए आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से माइक टायसन से जुड़ी बातें जानते हैं।

20 साल की उम्र में हैवीवेट चैंपियन बने

महान मुक्केबाज माइक टायसन आज 57 साल के हो गए हैं। 1987 में 20 साल की उम्र में इतिहास के सबसे कम उम्र के हैवीवेट चैंपियन बने थे। पेशेवर मुक्केबाजी के अपने पहले वर्ष में उन्होंने लगातार संघर्ष किया और 28 में से 26 मुकाबले नॉकआउट या टीकेओ से जीते। टायसन के पास सबसे प्रभावशाली मुक्के थे, जो विभिन्न फुटवर्क और संयोजनों के संस्करण दिखाते थे, जिसने उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर बना दिया।

44 मुकाबले जीते नॉकआउट

माइक टायसन का बॉक्सिंग करियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में 58 फाइट्स लड़ीं, जिसमें से 50 में माइक टायसन ने जीत हासिल की है। सबसे खास बात ये है कि 50 मुकाबलों में से 44 मुकाबलों में माइक टायसन ने नॉकआउट जीत हासिल की है। माइक टायसन ने 1985 में हेक्टर मर्सिडीज को हराकर अपना पहला मुकाबला जीता था।

1985 में शुरू हुई कहानी

माइक टायसन ने 1985 से 2005 तक मुक्केबाजी की। माइक टायसन को अपने मुक्केबाजी कौशल के लिए आयरन माइक, किड डायनामाइट और द बैडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट जैसे खिताब अर्जित किए हैं। इन्हें महान हैवीवेट मुक्केबाजों में गिना जाता है। टायसन ने अपनी अंतिम पेशेवर जीत 2003 में की थी, जो पहले दौर में 49 सेकंड में नॉकआउट थी। इसके बाद टायसन को 2011 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

मिल चुकी है 6 साल की सजा

माइक टायसन बॉक्सिंग के साथ ही अक्सर विवादों में भी रहे। साल 1992 में उन्हें दुष्कर्म के आरोप में दोषी पाया गया था, इसके लिए उन्हें 6 साल की सजा हुई थी। 1997 में मुक्केबाजी के दौरान उन्होंने अपने विरोधी खिलाड़ी इवांडर हॉलीफील्ड कान काट लिया था, जिससे बाद बहुत विवाद हुआ था। माइक टायसन का परिवार बहुत गरीब था। इन्हें ठीक से खाने को भी नहीं मिलता था, इसी कारण ये आए दिन चोरी करते हुए पकड़े जाते थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माइक टायसन 13 साल की उम्र में 38 बार जेल जा चुके थे। 2007 में भी टायसन को नशीली दवाओं के कब्जे और नशे में गाड़ी चलाने के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद 24 घंटे जेल में बिताने पड़े थे।

माइक टायसन ने की है तीन शादी

बॉक्सिंग की दुनिया का बैड मैनमाइक टायसन हमेशा से ही आक्रामक अंदाज के लिए फेमस रहे हैं, लेकिन टायसन की निजी जिंदगी ज्यादा सफल नहीं रही है। माइक टायसन ने तीन बार शादी की है और उन्होंने आठ बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है। उनकी पहली शादी अभिनेत्री रॉबिन गिवेंस से हुई थी, लेकिन शादी उतार से चढ़ाव भरी रही। उनकी पत्नी ने टायसन पर हिंसा और मानसिक अस्थिरता का आरोप लगाया और उनकी शादी 1989 में टूट गयी।

टायसन की दूसरी पत्नी मोनिका टर्नर थीं, जो वाॅशिंगटन में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में काम करती थीं। उन्होंने जनवरी 2002 में यह दावा करते हुए तलाक के लिए अर्जी दी कि टायसन ने उनकी शादी के पांच साल के दौरान व्यभिचार किया। इस दोनों ने आमिर और रैमसे दो बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद माइस टायसन ने 2009 में अपनी प्रेमिका लकिहा स्पाइसर से शादी की। इस दोनों ने मिलान और मोरक्को दो बच्चों को जन्म दिया।

टायसन को मिले हैं कई पुरस्कार

टायसन से भले ही विवाद जुड़े, लेकिन उनकी उपलब्धियों भी कम नहीं हैं। साल 1985 में टायसन को रिंग मैगजीन प्रॉस्पेक्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला। इसके बाद 1986 और 1988 में रिंग मैगजीन फाइटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला। टायसन 1987 और 1989 में शुगर रे रॉबिन्सन अवॉर्ड विजेता रह चुके हैं। 1989 में बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर ओवरसीज पर्सनैलिटी पुरस्कार भी टायसन ने अपने नाम किया था।

बॉलीवुड भी टायसन को बेहद पसंद

फिल्म लाइगर में माइक टायसन ने अपनी फिल्मी कैरियर का बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म लाइगर में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के साथ माइक टायसन भी शामिल थे। विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे परिश्रमी व्यक्ति हैं। उन्हें फाइट आती है, लेकिन अभिनय के लिए भी जो कुछ बताया, उन्होंने उसे अपनाया। अगर वे नहीं होते तो यह फिल्म उतनी सफल नहीं होती, जितनी अब सफल मानी जाती है। उन्होंने कहा था कि भविष्य में भी उनके साथ काम करने का अवसर मिलता है तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।

Also Read: पुतिन ने PM Modi को बताया अच्छा दोस्त, 'Make in India' की खूब की तारीफ

Tags

Next Story