Haribhoomi Explainer: पूर्व IPS ने दी रेसलर्स को गोली मारने की धमकी, जानें क्या होगी पहलवानो की रणनीति

Haribhoomi Explainer: पूर्व IPS ने दी रेसलर्स को गोली मारने की धमकी, जानें क्या होगी पहलवानो की रणनीति
X
Haribhoomi Explainer: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानो का सत्याग्रह अभी खत्म नहीं हुआ है। ये अलग बात है कि रविवार को मचे हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के टैंट और तंबुओं को हटा दिए थे और दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस हिरासत से छूटने के बाद पहलवानों के कहा कि हम सब मिल कर आगे की रणनीति बनाएंगे। जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह सत्याग्रह चलता रहेगा। आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से जानते हैं कि अब पहलवानों की आगे की रणनीति क्या होगी साथ ही जानेगें केरल के पूर्व डीजीपी का पहलवानों पर वह ट्वीट जिसने बवाल मचा रखा है।

Haribhoomi Explainer: दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने से अधिक समय से धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नए संसद के सामने महिला महापंचायत करने का ऐलान किया था। हालांकि, इसकी इजाजत दिल्ली पुलिस ने उन्हें नहीं दी थी। कल जब पहलवानों ने जंतर-मंतर से मार्च शुरू करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोका और इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने खाली कराया जंतर-मंतर

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर को पूरी तरह से खाली करा दिया है। पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी हटा दिया है। दिल्ली पुलिस ने आंदोलन स्‍थल से प्रदर्शन में प्रयोग किए जा रहे सभी सामान व सामग्री को टेम्‍पो और ट्रक में लादकर अपने कब्‍जे में ले लिया था। इसके बाद धरना स्‍थल जंतर-मंतर को फिर से साफ कर दिया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को उस समय हिरासत में लिया जब वो मनाही करने के बाद भी नए संसद भवन की ओर मार्च करने को आमादा थे।

पहलवानों पर केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353 के तहत केस दर्ज किया है।

इस पर रेसलर साक्षी मलिक ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए।

मरने का किसको खौफ यहां- विनेश फोगाट

पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। विनेश ने ट्वीट मे एक कविता शेयर करते हुए लिखा:

दरिया अब तेरी खैर नहीं, बूंदो ने बग़ावत कर ली है

नादां ना समझ रे बुजदिल, लहरों ने बगावत कर ली है,

हम परवाने हैं मौत समाँ, मरने का किसको खौफ यहां

रे तलवार तुझे झुकना होगा, गर्दन ने बग़ावत कर ली है॥

आंदोलन नहीं होगा खत्म- साक्षी मलिक

साक्षी मलिक ने ट्वीट कर जंतर-मंतर पर अपना धरना जारी रखने की कसम खाई। उन्होंने ट्वीट किया हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। हम अपना सत्याग्रह जंतर-मंतर से शुरू करेंगे। इस देश में तानाशाही नहीं होगी, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह होगा।

घर जाने का कोई मतलब नहीं- बजरंग

बजरंग पूनिया ने कहा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक घर जाने का कोई मतलब ही नहीं है। मैं सभी पहलवानों से मिलूंगा और हम सब मिलकर यह तय करेंगे कि आगे क्या किया जा सकता है।

Also Read: पुराने संसद भवन का अब क्या होगा, यहां पढ़िये इतिहास से लेकर आज तक की कहानी

जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे- Ex IPS ऑफिसर के बिगड़े बोल

रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ. एनसी अस्थाना (Dr. NC Asthana) ने ट्वीट कर कहा कि जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमार्टम टेबल पर!

आपको बता दें कि कल पुलिस की कार्यवाही के दौरान बजरंग पूनिया बोले थे कि लोकतंत्र हो रही हत्या पर हमें गोली मार दो। इसी के जवाब में केरल के पूर्व डीजीपी ने ट्वीट कर जवाब दिया है।

बजरंग का जवाब- भाई सीने पे खाएंगे तेरी गोली

इस ट्वीट का जवाब देते हुए पूनिया ने लिखा, ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने… कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली। यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही।


Tags

Next Story