Haribhoomi Explianer: उत्तरकाशी में विवाद जारी, जानिए क्यों मुसलमानों को शहर छोड़कर जाने की मिल रही धमकी

Haribhoomi Explianer: उत्तरकाशी में विवाद जारी, जानिए क्यों मुसलमानों को शहर छोड़कर जाने की मिल रही धमकी
X
Haribhoomi Explainer: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में नाबालिग बालिका के अपहरण की कोशिश का विवाद अब हिन्दू-मुस्लिम बनकर क्षेत्र में हिंसा फैला रहा है। कुछ संगठन पोस्टर लगाकर मुस्लिमों को बाहर जाने की धमकी दे रहे हैं। विवाद अब और बढ़ता ही जा रहा है। आइये आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से जानते हैं कि क्यों मुस्लिमों को दुकान खाली करने की धमकी मिल रही है और साथ ही जानेंगे पूरे विवाद की कहानी...

Haribhoomi Explainer: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक मुस्लिम युवक के एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ पाए जाने को लेकर विवाद अब लव जिहाद का मामला बन गया है जो अब और बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले को लेकर एक वर्ग विशेष के लोगों को घरों में किराए पर न रहने देने की बात सामने आई है। उत्तरकाशी जिले में लव जिहाद केस को लेकर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति और एक अन्य को एक अलग धर्म की नाबालिग लड़की के अपहरण करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर दक्षिणपंथी समूहों के सदस्य हिंदू से मिल रहे हैं। उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे में मुसलमानों की दुकानों और घरों को खाली करने के लिए कह रहे हैं। उन्हें दुकान और घर खाली करने या कार्रवाई का सामना करने के लिए 15 जून तक की समय सीमा नोटिस के जरिए दी गई है।

क्या है पूरा मामला

बीते दिनों उत्तरकाशी जिले के पुरोला कस्बे में एक मुस्लिम युवक उबेद और एक अन्य युवक जितेंद्र सैनी को स्थानीय लोगों ने नौवीं कक्षा की एक नाबालिग स्थानीय हिंदू लड़की के साथ पकड़ा था और फिर दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस घटना के बाद से पुरोला कस्बे में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कई संगठनों ने मोर्चा खोला दिया है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों का दावा है कि युवक लड़की को बहका रहे थे।

दुकानों पर क्रॉस के चिन्ह और पोस्टर लगाये गये

पुरोला में मुस्लिम दुकानदारों को 15 तारीख तक दुकानें खाली करने का पोस्टरों के माध्यम से समय दिया गया है। साथ ही इस चेतावनी में दुकानें खाली न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दी गई हैं, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में भय का माहौल है। हालांकि, पुलिस शांति बैठकों माध्यम से दोनों समुदाय के बीच गतिरोध दूर करने की कोशिशों में जुटी है। साथ ही शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुरोला में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना के विरोध मे निकली विरोध यात्रा के दौरान कुछ दुकानों पर क्रॉस के चिन्ह भी लगाए गए थे, जिससे दुकानदारों मे भय है कि कहीं उनकी दुकानें प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़ दी न जाए।

देवभूमि रक्षा अभियान की तरफ से लगाए गए इन पोस्टरों पर साफ-साफ लिखा है कि लव जिहादियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15 जून 2023 को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकानें खाली कर दें। यदि तुम्हारे द्वारा ऐसा नहीं किया जाता तो आगे का परिणाम वक्त पर निर्भर करेगा।

जिले के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि इस मामले के बाद जिले में काफी प्रदर्शन व घटनाएं हुई। कुछ शरारती तत्वों ने दुकानों पर पोस्टर लगाए थे, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है कि ये किसने किया है।

हालात पूरी तरह से नियंत्रण में- DSP

डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खंडन किया है। डीएसपी ने बताया कि बड़कोट में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुली हैं। साथ ही कहा कि अगर कहीं दुकानें खाली करने का मामला सामने आया होगा, तो वह स्वेच्छा से ही किया गया होगा। कुल मिलाकर हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। अपनी दुकान खाली कर पुरोला से जा रही जब एक मुस्लिम महिला से जाने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह देहरादून में नई दुकान ली है और वह अपनी इच्छा से पुरोला छोड़ कर जा रही है।

Also Read: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस आज, यहां पढ़िये इस साल की थीम और अब तक का इतिहास

संगठन या पार्टी का नहीं जनता का आंदोलन- अमीचंद शाह

घटना के विरोध प्रदर्शन में शामिल और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमीचंद शाह ने कहा कि यह किसी संगठन या पार्टी का आंदोलन नहीं बल्कि जनता का आंदोलन है। जनता नहीं चाहती कि अब ये लोग यहां रहें, इन लोगों का एक आदमी यहां आता है और उसके बाद अपने साथ ये और 10 लोग ले आते हैं। इन लोगों का यहां कोई सत्यापन भी नहीं हुआ है, मालूम नहीं कौन कहां का है ये लोग यहां राम और घनश्याम बनकर घूमते हैं। जनता अब इन्हें यहां से हटाकर ही दम लेगी।

लव और लैंड जिहाद कतई बर्दाश्त नहीं- CM धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में लव जिहाद और लैंड जेहाद करने वालों को बिलकुल भी बक्शा नहीं जाएगा। लव जिहाद या लैंड जिहाद जैसा कुछ नहीं होने देंगे। राज्य मे किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। उत्तराखंड शांत प्रदेश है, सब मिलजुल कर रहते हैं। जो भी शांति भंग करना चाहेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कर्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में जल्द समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड बनेगा।

Tags

Next Story