Haribhoomi-Inh Exclusive: MP बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के बीच सार्थक संवाद, देखें पूरी चर्चा

Haribhoomi-Inh Exclusive: MP बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के बीच सार्थक संवाद, देखें पूरी चर्चा
X
Haribhoomi-Inh Exclusive : हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने सार्थक संवाद में मध्य प्रदेश बीजेपी इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा से विशेष बातचीत की। उन्होंने उपचुनाव से लेकर कई मुद्दों पर सवाल पूछे।

Haribhoomi-Inh Exclusive : हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने सार्थक संवाद में मध्य प्रदेश बीजेपी इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा से विशेष बातचीत की। उन्होंने उपचुनाव से लेकर कई मुद्दों पर सवाल पूछे। प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने सार्थक संवाद में कहा कि इस वक्त मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर महौल बना हुआ है। सर्दी धीरे धीरे आ रही है लेकिन यहां तपिश का माहौल बना हुआ है। यहां तपिश का माहौल इसलिए क्योंकि यहां तीन विधानसभा और एक लोकसभा का उपचुनाव चल रहा है। एक तरफ कमलनाथ हैं और दूसरी तरफ वीडी शर्मा हैं जो बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हैं लेकिन कमलनाथ के निशाने पर वीडी शर्मा हैं। क्यों हैं ये जानने में हमारी दिलचस्पी है.. आईए सार्थक संवाद में उनका स्वागत करते हैं....

1. सवाल- आज कल आप जहां भी जा रहे हैं आपकी उम्र, पहनावे, आपके तरीके हर जगह आप पर ही निशाने साधे जा रहे हैं, क्यों...

जवाब- मध्य प्रदेश बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वैसे इसके बारे में तो कमलनाथ ही बता सकते हैं कि आखिर उनका प्रेम मेरे लिए इतना क्यों उमड़ रहा है। मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरी तरह से निभाने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन जब उन्होंने कहा कि वह सांसद थे तो तब मैंने निक्कर पहनना भी नहीं सीखा होगा। अच्छा है कि आप लोगों को कुछ सीखने को मिल रहा है, मेरी मानसिकता हमेशा कुछ सिखने की रही है। मुझे लगता है कि उन्हें कोई पीड़ा से जिसकी वजह से वह मुझपर निशाना साधते रहते हैं।

2. सवाल- क्या वाक्य में आप उनसे सीख रहे हैं या सिखाना चाह रहे हैं। क्योंकि आपके हिम्मेदारी लेते ही उनकी 15 साल पुरानी सरकार गायब हो गई। कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हुए...

जवाब- हिमांशु जी आपने एक बात अच्छी कही कि जब सरकार गिरी कमलनाथ जी की तो मुझे जिम्मेदारी मिली थी। और फिर बाद में 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव थे। तब उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कहा था कि मेरा टारगेट भारतीय जनता पार्टी का संगठन है। ये बड़े स्पर्श शब्दों में कहा था। तब मैंने उन्हें नेहरू जी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद दिलवाई थी कि नेहरू जी ने भी कहा था कि मैं जनसंघ को कुचल दूंगा। लेकिन तब मुखर्जी ने कहा था कि जनसंघ कब कुचलेगा ये तो पता नहीं लेकिन मैं उस शख्स को कूचल दूंगा जिसके मन में यह विचार आया है।

3. सवाल- आपने कहा कि बूथ-बूथ पर भाजपा का कार्यकर्ता है। लेकिन ये कौन कहा सिलसिला है कि कार्यकर्ता बूथ बूथ पर है और कांग्रेस से नेताओं को लाया जा रहा है और उनको विधायक सांसद बनवाया जा रहा है। क्यों छोटे कार्यकर्ता को भी मौका मिलेगा या नहीं...

जवाब- बीजेपी का कार्यकर्ता वास्तव में राजनीति में चुनाव जीतना भी एक महत्वपूर्ण होता है। हर कार्यकर्ता पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। अगर वह कुछ करना चाहते हैं तो आगे आना भी चाहते हैं। कुछ लोगों को कांग्रेस में लगा कि वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो उन्होंने बीजेपी में आए और मिलकर काम करना चाहते हैं। अगर देश की सेवा करनी है तो भाजपा ही अच्छा विकल्प है...


Tags

Next Story