Haribhoomi-Inh Exclusive: गणतंत्र महान, परेड पर किसान ! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: गणतंत्र महान, परेड पर किसान ! चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज के कार्यक्रम में एक फरवरी को किसानों के होने वाली संसद मार्च का मुद्दा उठाया।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज के कार्यक्रम में एक फरवरी को किसानों के होने वाली संसद मार्च का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम की शरुआत में गणतंत्र महान, परेड पर किसान ! जी हाँ... कल हम सभी देशवासी मिलकर गणतंत्र दिवस मनाएंगे। हमारे संविधान के लागू होने की 72वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में किसान गणतंत्र दिवस पर पहली बार ट्रैक्टर परेड निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 61 दिन पूरे हो चुके हैं। केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब तक की सभी बातचीत बेनतीजा रही हैं। केंद्र के हर प्रस्ताव को किसान संगठनों ने ठुकराया है और अब ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान संगठनों ने ये दावा किया है कि ट्रैक्टर परेड में करीब 2 लाख ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने मध्य प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, किसान नेता नरेश टिकैत और वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम चर्चा के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...

गणतंत्र महान, परेड पर किसान !

'चर्चा'

Tags

Next Story