Haribhoomi-Inh Exclusive: परेशान किसान, 'खून की खेती' पर घमासान ! 'चर्चा' प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: परेशान किसान, खून की खेती पर घमासान ! चर्चा प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ
X
Haribhoomi-Inh Exclusive: प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कार्यक्रम 'चर्चा' में कहा कि 'परेशान किसान खून की खेती पर घमासान' आज हमारा विषय है। साथ ही किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी वार्ता की।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' की शुरुआत करते हुए प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने सवाल किया कि परेशान किसान, 'खून की खेती'पर घमासान ! संदर्भ है नए कृषि कानूनों की वापसी के लिए चल रहे किसान आंदोलन को आज 72 दिन पूरे हो चुके हैं। अपनी मांगों को पूरी कराने के लिए किसान कल पूरे देश में हाइवे जाम करेंगे। लेकिन इन सबके बीच शुक्रवार को राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किसान आंदोलन पर दिए बयान ने किसानों से जुड़ी बहस का रुख ही मोड़कर रख दिया। तोमर ने कांग्रेस पर आक्रामक होते हुए कहा कि पूरी दुनिया में पानी से खेती होती है। लेकिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस खून की खेती करती है। बीजेपी ऐसा नहीं करती है। साथ ही तोमर ने साफ कहा कि किसान संगठन या विपक्ष उन्हे समझाने में विफल रहा है कि किसान कानून में काला क्या है।

कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने हरियाणा सरकार के मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश और सीपीएम नेता बादल सरोज के साथ खास चर्चा की और चर्चा के दौरान इन मेहमानों से सवाल पूछा... परेशान किसान, 'खून की खेती' पर घमासान !

'चर्चा'

'गोधरा में जो हुआ वो खून की खेती थी कि पानी की: दिग्विजय सिंह

कृषि मत्री नरेंद्र सिंह तोमर का राज्यसभा में यह बयान आने के बाद कि 'कांग्रेस खून की खेती करती है'। तोमर के इस बयान का कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व रेल मंत्री पीयूष गोयल दोनों मंत्रियों ने अभी तक किसानों के साथ बातचीत है। वहीं इन दोनों को ही खेती को लेकर कोई जानकारी नहीं है। दिग्विजय सिंह ने साथ ही तोमर के उस बयान का भी उत्तर भी दिया। जिसमें तोमन ने कहा था कि 'खेती के लिए पानी की जरूरत होती है, खून की खेती तो बस कांग्रेस करती है। लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करती। इसके पलटवार में दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'गोधरा में जो हुआ वो खून की खेती थी कि पानी की?'

Tags

Next Story