Haribhoomi-Inh Exclusive: आसमान में कीमतें, गर्त में उम्मीदें, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: आसमान में कीमतें, गर्त में उम्मीदें, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल कीमतों पर बात की। आज आठवें दिन लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल कीमतों पर बात की। आज आठवें दिन लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने खास कार्यक्रम 'चर्चा' की शुरुआत करते हुए कहा कि 'आसमान में कीमतें, गर्त में उम्मीदें'। एक वक्त हुआ करता था जब पेट्रोल- डीजल की कीमतों में जरा से इजाफे पर पूरे देश में हंगामे की नौबत आती थी।

विपक्ष सत्ता में बैठे जिम्मेदारों के पुतले फूंकता था। तालेबंदी अनशन और नारेबाजी वगैरह वगैरह। लेकिन अचरज की बात है कि पेट्रोल देश के शहरों में शतक बना चुका है लेकिन कही कोई खास हलचल भी नहीं। मुद्दा उठता है कि क्या हम इन्ही हालात में जीने के आदी हो चुके हैं।

इसलिए आज अपनी इस खास चर्चा में प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने पूर्व पेट्रोलियम मंत्री जय प्रकाश, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व पेट्रोलियम सचिव एससी त्रिपाठी, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और एआईपीडीए प्रेसिडेंट अजय बंसल से बातचीत की। प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने इन सभी मेहमानों से पेट्रोल और डीजल की कीमत में लागातार हो रहे इजाफे को लेकर सावल पर सवाल दागे हैं।

आसमान में कीमतें, गर्त में उम्मीदें, देखें पूरी चर्चा


जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम अब बेलगाम होते जा रहे हैं। तेल के दामों में आज लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई हैं। जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.29 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.70 रुपए पहुंच गई है।

वहीं भोपाल में तो XP यानी प्रीमियम पेट्रोल का दाम 100.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, तो सामान्य पेट्रोल 97.27 रुपये लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 95.75 रुपये और डीजल 86.72 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 90.54 रुपये और डीजल 83.29 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 84.77 रुपये लीटर है। इसी तरह नोएडा में पेट्रोल 87.93 रुपये और डीजल 80.13 रुपये लीटर है।

Tags

Next Story