Haribhoomi-Inh Exclusive: मिलावट की बाढ़, जिंदगी से खिलवाड़, प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने खास कार्यक्रम पर की चर्चा

Haribhoomi-Inh Exclusive: मिलावट की बाढ़, जिंदगी से खिलवाड़, प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने खास कार्यक्रम पर की चर्चा
X
हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज मिलावट के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज मिलावट के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने इस खास चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि रोजमर्रा की चीजों में होने वाली मिलावट और उस पर तंत्र का लचीला रुख, इस तरह से हमारा जीवन मूल्यहीन हो रहा है। हमारी सोच जड़ हो रही है। मिलावट, अनैतिकता और अविश्वास के चक्रव्यूह में जीवन मानो कैद हो गया है। उन्होंने कहा कि दूध, घी, मसाले, अनाज, दवाइयां और अन्य रोजमर्रा के उपयोग, जीवन निर्वाह की शुद्ध वस्तुएं किसी भाग्यशाली को ही मिलती होंगी। मिलावट एक ऐसा खलनायक है, हत्यारी प्रवृत्ति है, जिसकी अनदेखी जानलेवा साबित हो रही है। इस मामले में जिस तरह की सख्ती चाहिए, ऐसी भयंकर स्थिति के बावजूद सरकारें और हम उदासीन क्यों हैं? चाहे प्रचलित खाद्य सामग्रियों की निम्न गुणवत्ता या उनके जहरीले होने का मतलब इंसानों की मौत। प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने इस मिलावट के मुद्दे पर चार मेहमान वी के एस रे, आदित्य संघी, डॉ. एमसी मिश्रा और अमित खुराना से बातचीत की और सवालों पर सवाल दागे।

प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी की मिलावट के मुद्दे पर खास चर्चा..


Tags

Next Story