Haribhoomi-Inh Exclusive: आसमान छूते दाम बेफिक्र अवाम! प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने खास कार्यक्रम पर की चर्चा

Haribhoomi-Inh Exclusive: आसमान छूते दाम बेफिक्र अवाम! प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने खास कार्यक्रम पर की चर्चा
X
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने तेल के बढ़ते दामों को लेकर बातचीत की।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने तेल के बढ़ते दामों को लेकर बातचीत की। आसमान छूते दाम, बेफिक्र अवाम ! दरअसल 20 नवंबर से लेकर अब तक तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम 17 बार बढ़ा चुकी हैं। पेट्रोल का दाम अब सौ रुपए के करीब पहुंच रहा है। दिल्ली में ये 80 रुपए से ज्यादा है, तो भोपाल और इंदौर में 90 रुपए के पार जा चुका है। इस स्थिति ने उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से परिवहन और ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है जिससे बहुत सारी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी होती है।

चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ पूर्व पेट्रोलियम मंत्री जयप्रकाश, भाजपा पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, अर्थशास्त्री आकाश जिंदल और एनबीटी से बिजनेस एडिटर बर्नार्ड जोसेफ से तेल के बढ़ते दामों को लेकर कई सवाल पूछा...

यहां देखें पूरा कार्यक्रम आसमान छूते दाम बेफिक्र अवाम! ?

'चर्चा'

देश में तेल के बढ़ते दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी बीते एक सप्ताह से जारी है। आज शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 73.87 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गया है। इसकी अलावा मुंबई में पेट्रोल 90.34 और डीजल 80.51 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। कोलकाता में प्रेट्रोल 85.19 और डीजल 77.44 रुपये प्रतिलीटर चल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 86.51 और डीजल 79.21 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 26 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जो सोमवार को अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में मजबूती के बाद सामने आई। जबकि बीती 11 दिसंबर को चार मेट्रो शहरों में डीजल और पेट्रोल के दामों में काफी अंतर देखा गया। विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और पेट्रोलियम उत्पादों के लिए एक बेहतर वैक्सीन की संभावनाओं के चलते बढ़ती कीमतों के कारण हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। जबकि मार्च की शुरुआत के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत लगभग 49 प्रति बैरल हो गई थी। जो इसका उच्चतम स्तर है।भारत अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यकता से अधिक तेल आयात कर रहा है। इसलिए ईंधन की कीमत वैश्विक कीमतों के साथ बढ़ जाती है। पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों को तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बदलाव के आधार पर बदल जाती हैं।

Tags

Next Story