Haribhoomi-Inh Exclusive: प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने कृषि कानून और किसान विरोध प्रदर्शन को लेकर की चर्चा, नेताओं से किये तीखे सवाल

Haribhoomi-Inh Exclusive: प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पिछले दिनों जो संसद में तीन कृषि बिल जो पारित किये गए थे वो किसानों के हित में हैं। इस बात का दावा खुद पीएम मोदी ने किया है। इसके बाद भी देश के किसानों में इन कानूनों के खिलाफ गुस्से है और वे सड़क पर उतर आये हैं। किसानों के द्वारा लगातार इस कानून को वापस लिये जाने की मांग की जा रही है। वहीं राजनीतिक पार्टियां भी एक दूसरे के आमने आमने हैं। यानी राजनिक पार्टियों के नेता भी इस मुद्दे पर खूब बयानबाजी कर रहे हैं।
प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने बताया सरकार द्वारा पारित किये गए किसान बिल के विरोध प्रदर्शन के लिए हरियाणा व पंजाब से दिल्ली पहुचे किसान व उनके प्रमुख मुद्दे और इन मुद्दों पर सरकार की बेरुखी, नए कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च को देखते हुए गुरुवार को दिनभर राजधानी की सभी सीमाओं पर पुलिस का भारी बंदोबस्त रहा। दिल्ली पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की कई कंपनियों को लगभग सभी बॉर्डर पर तैनात किया गया।
बॉर्डर सील होने की वजह से किसी भी वाहन चालक, यहां तक पैदल आने-जाने वाले लोगों को बिना जांच के दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया गया। इस चर्चा के दौरान प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने किसान नेता और कृषि मंत्री से विस्तार से किसान विरोध प्रदर्शन और कृषि कानून को लेकर बातचीत की। चलिए जानतें हैं प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने इनसे कौन-कौन से तीखे सवाल किया हैं और उनका क्या जवाब मिला है।?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS