Haribhoomi-Inh Exclusive: प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कोरोना वैक्सीन के हुए ड्राई रन पर की खास चर्चा

Haribhoomi-Inh Exclusive: प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कोरोना वैक्सीन के हुए ड्राई रन पर की खास चर्चा
X
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज देशभर में कोरोना वैक्सीन के हुए ड्राई रन पर चर्चा की। जिसका विषय 'उम्मीदों का टीका' रहा।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज देशभर में कोरोना वैक्सीन के हुए ड्राई रन पर चर्चा की। जिसका विषय 'उम्मीदों का टीका' रहा। प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने खास कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि आज देश के 125 जिलों के 285 सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन हुआ। इस ड्राई रन में मिली खामियों को असल वैक्सीनेशन में सुधार लिया जाएगा। इन सबके बीच माना जा रहा है कि केंद्र सरकार 5 या 6 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरु करेगी। कोरोना काल में खौफ के दौर से गुजर रहे लोगों के लिए ये एक राहत की बात है कि वैक्सीन न केवल आ गई है बल्कि जल्द ही वैक्सीनेशन भी शुरु होने वाला है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का पहले ये बयान आता है कि देशभर में ये वैक्सीन फ्री मिलेगी। देशभर में कोरोना वैक्सीन के हुए ड्राई रन पर प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएमस बाबा, सीनियर साइंटिस्ट ईसीडी (आईसीएमआर) अपर्णा मुखर्जी, एम्स डायरेक्टर डॉ. नीतीन एम नागरकर और एम्स पूर्व डायरेक्टर डॉ एमसी मिश्रा से चर्चा की।

प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी की कोरोना वैक्सीन के हुए ड्राई रन पर चर्चा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय नागरिक को फ्री लगाई जाएगी। इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा है कि फिलहाल, पहले चरण चरण में 3 करोड़ लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इन तीन करोड़ लोगों में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन कर्मचारी शामिल होंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में आज से कोरोना वायरस वैक्सीन के पूर्वाभ्यास का दूसरा चरण शुरू हो गया है। कोरोना वैक्सीन के पूर्वाभ्यास के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों में ड्राई रन के लिए केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि पू्र्वाभ्यास का पहला चरण 28-29 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था। इस चरण में भारत के असम, आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब राज्य थे।

Tags

Next Story