Haribhoomi-Inh Exclusive: किसान-सरकार, कैसे पिघलेगी 'रार' ? 'चर्चा' प्रधान संपादक Dr. Himanshu Dwivedi के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी लगातार किसान मुद्दे को लेकर बातचीत कर रहे हैं। आज के खास कार्यक्रम का नाम किसान-सरकार, कैसे पिघलेगी 'रार' ? है। जिसमें किसानों की मांगों और सरकार के साथ लगातार हो रही विफल बातचीत को लेकर शो में आए मेहमानों से चर्चा की।
कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सोमपाल शास्त्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा, किसान नेता शिवकुमार शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम चर्चा के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
'संवाद' से निकलेगा समाधान ?
'चर्चा'
अब 8 जनवरी को होगी अगले चरण की वार्ता
किसान और सरकार के बीच 8 राउंड की बैठक हो चुकी है। अभी तक सिर्फ सरकार ने दो मांगों को माना है। लेकिन कानून रद्द करने और एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने पर सहमति नहीं जताई है। किसान यूनियनों और केंद्र सरकार के विरोध के बीच तीन कृषि कानूनों पर गतिरोध के बीच अब 8 जनवरी दोपहर 2 बजे बातचीत होगी। राकेश टिकैत ने बैठक के बाद कहा कि हम 8 जनवरी को सरकार से फिर से मिलेंगे और एमएसपी के लिए कृषि कानूनों को रद्द करने और कानून को रद्द करने की मांग करेंगे। हमने मंत्रियों को सूचित किया है कि अगर कानून वापस नहीं लिए जाते हैं, तो हम भी घर नहीं लौटेंगे।
वहीं अखिल भारतीय किसान सभा ने कहा कि हम किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। सरकार काफी दबाव में है। हम सभी ने कहा कि यह हमारी मांग है कि तीनों कानूनों को रद्द किया जाए। हम कानूनों को निरस्त करने के अलावा किसी अन्य विषय पर चर्चा नहीं चाहते हैं। जब तक कानून लागू नहीं होंगे, तब तक विरोध वापस नहीं लिया जाएगा। जबकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक के बाद कहा कि उन्हें अगले दौर की चर्चा के सफल होने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS