Haribhoomi INH Exclusive: सार्थक संवाद में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से खास बातचीत प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने ई-सार्थक संवाद की शुरुआत में कहा कि आज हम खास मौके पर खास कार्यक्रम में चर्चा कर रहे हैं। सार्थक संवाद के तहत आज हम अपने कार्यक्रम में एक ऐसे राजनीतिज्ञ के साथ रूबरू हो रहे हैं। जिसने अपनी सहजता से, अपनी कर्मठता से राजनीति में जो ऊंचाई छुई है। वह अपने लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए।
हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके। उइके ने छत्तीसगढ़ में 3 साल का कार्यकाल आज पूरा कर लिया है। राज्यपाल को छत्तीसगढ़ में काम करते हुए 3 साल का समय पूरा हो चुका है और इन 3 साल के संदर्भ में हम बातचीत करेंगे। बल्कि उनका छह दशक का जो जीवन रहा है। उस जीवन के संदर्भ में भी कुछ पहलुओं के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।
राज्यपाल अनुसुइया उइके का हरिभूमि, INH24x7 और जनता टीवी के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने हार्दिक स्वागत करते हुए उनके 3 साल के कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी। उनके 3 साल के कार्यकाल पूरे होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हमें और प्रदेश की जनता को जानना है कि आपके ये 3 साल कैसे गुजरे हैं।
इस पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने जवाब देते हुए कहा कि यह 3 साल कैसे गुजर गए मुझे खुद को ही विश्वास नहीं होता है। क्योंकि एक डेढ़ साल तो कोरोना संकट काल से ही गुजरा और उस बीच में फिर भी मैं यह समझती हूं यह 3 साल में तो अभी बहुत कम समस्याएं देखने को मिली। और भौगोलिक दृष्टि से भी कुछ आदिवासी बहुल प्रदेश भी है, जिला भी है। तो कुल मिलाकर अभी बहुत कुछ कम जानने का मौका मिला है। लेकिन फिर भी मैं सोचती हूं कि यह 3 साल कार्यकाल कुल मिलाकर एक संतोषजनक अपने आप में मैं मानती हूं। लेकिन अभी पूरी तरह से यह नहीं सोचती हूं कि अभी बहुत कुछ काम यहां पर करना बाकी है। इसी कार्यक्रम के तहत प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने अन्य सवालों के जवाब भी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल से पूछे... आगे का कार्यक्रम देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरा प्रसारण देखें...
यहां देखें सार्थक संवाद छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के साथ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS