Haribhoomi INH Exclusive: सार्थक संवाद में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से खास बातचीत प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने ई-सार्थक संवाद की शुरुआत में कहा कि आज हम खास मौके पर खास कार्यक्रम में चर्चा कर रहे हैं। सार्थक संवाद के तहत आज हमारे साथ में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर है। जयराम ठाकुर जी की पहचान भारत की राजनीति में एक सोमैय राजनीतिज्ञ की है। 4 साल से हिमाचल के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उनसे समझने की कोशिश करेंगे कि बीते 4 साल की उपलब्धियों को लेकर आज वह दिल्ली प्रवास पर है।
प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने स्वागत करते हुए पहला सवाल किया कि 4 साल पहले हिमाचल जैसे राज्य की बागडोर पार्टी ने, जनता ने, भरोसा करके आप को सौंपी। पार्टी समीक्षा करती है, जनता समीक्षा करती है, लेकिन जयराम ठाकुर समीक्षा करते होंगे। 4 साल बाद कितना संतोष, कितना संतोष स्वयं का और स्वयं की सरकार को लेकर है।
इस सवाल के जवाब पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में जवाब देते हुए कहा कि मैं आपके सवाल पर पूरा संतोष व्यक्त करता हूं, जो हालात थे और जो परिस्थितियां थी हमारे सामने। उन परिस्थितियों में हमने उस चीज में ईमानदारी से सरकार को प्रदेश में चलाया और साढ़े 4 साल का हमारा कार्यकाल पूरा हो गया है। साढ़े 4 साल के कार्यकाल में मैं भी कोई मुख्यमंत्री पर उंगली उठा कर के भी नहीं कह सकता है, सरकार के ऊपर भी उंगली उठा कर नहीं कह सकता है कि आपने यह किया और ऐसी बातों को लेकर कोई भी आरोप में मैं यह कह सकता हूं कि सरकार के ऊपर नहीं है।
कहने को राजनीतिक लोगों के खिलाफ होती रहती है। कहा जाता है, लेकिन कहना एक बात है और तथ्य दूसरी बात है। पर ऐसी परिस्थिति में और अंतराल के बाद अन्यथा अन्य दो-तीन महीने के बाद सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगने शुरू हो जाते थे। और चुनाव आते-आते और वो आरोप पहाड़ की तरह खड़े हो जाते थे। लेकिन आज की परिस्थिति में सरकार के सामने और हमारे सामने बिल्कुल भी कुछ ऐसा नहीं है। हम काम कर रहे हैं, प्रदेश में विकास के लिए काम कर रहे हैं। पूरा फोकस 4 साल की सरकार में 4 दिन भी आराम हमने नहीं किया है। बिल्कुल लगातार हम प्रदेश में काम करते रहें......
यहां देखें सार्थक संवाद में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS