Haribhoomi-Inh News: 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' बीजेपी नेता गौरीशंकर शेजवार को लेकर प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने की चर्चा

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कार्यक्रम के शुरूआत में कहा कि सादर प्रणाम आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में... चक्रव्यूह में अभिमन्यू में आज हम उस नेता के संदर्भ में बात करेंगे... जो पिछले 5 दशक से मध्य प्रदेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण किरदार रहा है।
भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वाला ये राजनेता अजेय नेताओं की श्रेणी में शुमार रहा। संगठन हो या सत्ता दोनों ही जगहों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का हकदार रहा। लेकिन उम्र के अंतिम चरण में जिन अपमानजनक परिस्थियों का सामना करता यह योद्धा दिखाई देता है। वह परिस्थियां निश्चित ही दुख पैदा करती हैं। ऐसा शख्स जो 9 चुनाव लड़ने के बाद 7 चुनावों को जीता हो।
वो उम्र के इस मुकाम पर एक शो केस नोटिस पर सफाई देने के लिए 5 घंटे तक अपने बेटे के साथ पार्टी कार्यालय में चक्कर लगाते हुए दिखाई दिया हो। तो फिर सोचने के लिए मजबूर होना पड़ता है कि आखिर आपने इसने लंबे राजनीतिक सफर में पाया तो क्या पाया। एक ऐसे शख्स जिसने 27 साल की उम्र में चुनाव जीता, 9 में से 7 चुनाव जीते और कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाई। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की बीजेपी पार्टी के नेता गौरीशंकर शेजवार की...
कार्यक्रम 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पूर्व मंत्री भाजपा अजय विश्नोई, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश निगम त्यागी, मध्य प्रदेश ब्यूरो हेड अजय त्रिपाठी, पूर्व मंत्री कांग्रेस चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
'चक्रव्यूह में अभिमन्यु'
बीजेपी नेता गौरीशंकर शेजवार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS