Haribhoomi-Inh News: कोई नहीं साथी, अकेला चलेगा 'हाथी' ! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के चुनावों से पहले बीएसपी पार्टी को लेकर बातचीत की। कोई नहीं साथी, अकेला चलेगा 'हाथी' ! जिसका सन्दर्भ बहुजन समाज पार्टी कि वर्तमान स्थिति से है.... दरसल बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर यह बताया है की उनकी पार्टी आगामी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की बहुजन समाज पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती का कहना है कि अगर हम 2022 का विधानसभा चुनाव जीत जाते हैं, तो अधिकांश जिला पंचायत अध्यक्ष खुद-ब खुद हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। लेकिन फिलहाल स्थिति यह है कि मायावती ने यह तो साफ कर दिया है कि वो आने वाली रेस में अकेले दौड़ने वाली हैं....
कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बीजेपी पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, बसपा पूर्व मंत्री योगेंद्र जाटव, राजनैतिक विश्लेषक निशांत वर्मा और वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
कोई नहीं साथी, अकेला चलेगा 'हाथी'
'चर्चा'
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बीते रविवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी और एआईएमआईएम के साथ गठजोड़ की खबरें पूरी तरफ फर्जी हैं। यह भी कहा कि पार्टी ने केवल अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए शिरोमणि अकाली दल के साथ राजनीतिक गठजोड़ की घोषणा की है। बहुजन समाज पार्टी इस साल उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने आज कहा कि यूपी जिला पंचायत चुनाव भी नहीं लड़ेगी। चुनाव न लड़ने का कारण खरीद-फरोख्त और उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राज्य मशीनरी का दुरुपयोग है। हमने यूपी में जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते, तो हम चुनाव लड़ते। अब बीजेपी वही कर रही है जिससे लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हो रही हैं। ऐसा ही सपा ने भी किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS