Haribhoomi-Inh News: वैक्सीनेशन तीसरा चरण 'अभाव' का ग्रहण ! 'चर्चा' प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने वैक्सीनेशन के तीसरे चरण पर लगते ग्रहण पर बातचीत की। जिसका सीधा सम्बन्ध सरकार की घोषणा और आशंका भरे परिणामों से है... केंद्र ने कहा था कि भारत में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना को हराने के लिए सरकार ये मानकर चल रही है कि वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाकर महामारी से निजात मिल पाएगी। पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों ने साफ कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से 1 मई से उनके यहां वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरु होना मुश्किल है। ऐसे में तीसरे चरण के मिशन पर ग्रहण लग सकता है....
कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री अलका लांबा, भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर, लखनऊ वरिष्ठ सर्जन डॉ. आनंद कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
वैक्सीनेशन तीसरा चरण 'अभाव' का ग्रहण !
'चर्चा'
देश के तीन राज्यों ने 18 प्लस वैक्सीनेशन टाला
देश में एक मई से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को तीन राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने टाल दिया है। इन राज्यों ने वैक्सीन डोज की सप्लाई में देरी के चलते अभियान टाला है। देश में एक मई से वैक्सीनेशन इन राज्यों में नहीं होगा। एक तरफ राजस्थान ने 15 मई से 18 प्लस वैक्सीनेशन करने के लिए कहा है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ ने अभी तारीख नहीं बताई है। छत्तीसगढ़ ने कहा कि सीरम से भी वैक्सीन को लेकर कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसे में कैसे वैक्सीनेशन के नए चरण को शुरू किया जा सकता है। अभी साफ नहीं है कि छत्तीसगढ़ में कब से 18 प्लस का टीकाकरण शुरू होगा। कई राज्यों ने साफ कहा है कि उनके पास वैक्सीन का स्टॉक नहीं है। कई राज्यों के पास सिर्फ एक से 3 लाख तक की डोज बची हैं। केंद्र ने कहा कि वैक्सीनेशन होगा और 3 दिनों के अंदर राज्यों को 80 लाख डोज मिल जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS